ETV Bharat / state

को-वैक्सीन की डेढ़ लाख और कोविशील्ड की दो लाख डोज पहुंची लखनऊ

राजधानी लखनऊ में रविवार को को-वैक्सीन की डेढ़ लाख और कोवि-शील्ड की 2 लाख वैक्सीन पहुंच चुकी हैं. सोमवार से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

वैक्सीनेशन.
वैक्सीनेशन.
author img

By

Published : May 9, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊः राजधानी में सोमवार से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन फिर से शुरू होगा. वैक्सीन की नई खेप रविवार को लखनऊ पहुंच गई है. फिलहाल वैक्सीन केवल सरकारी सेंटर्स पर ही लगाई जायेगी. स्टोर कीपर अतुल निगम ने बताया कि रविवार को को-वैक्सीन की डेढ़ लाख और कोवि-शील्ड की 2 लाख वैक्सीन शाम 6 बजे तक राजधानी पहुंच चुकी हैं.

दस मिनट में स्लॉट फुल
कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन तेज करने के लिए अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. जहां अब हफ्ते में छह दिन के हिसाब से स्लॉट ओपन कर काम किया जा रहा है. ऐसे में अगले हफ्ते का स्लॉट अब हर रविवार को खुला करेगा. वहीं, रविवार को नया स्लॉट खुलते ही महज दस मिनट में फुल हो गया. जिसके कारण हजारों लोग स्लॉट नहीं बुक करा सके. अब उनको अगले रविवार तक स्लॉट बुक कराने के लिए इंतजार करना होगा. इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अब स्लॉट हर संडे खुलेगा और छह दिनों तक वैक्सीनेशन का काम किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-यूपी पहुंची 3.5 लाख वैक्सीन की डोज, जल्द शुरू होगा पंजीकरण

लखनऊ में सिर्फ कोवि-शील्ड लगेगी
राजधानी में फिलहाल को-वैक्सीन के अलावा कोवि-शील्ड भी लगाई जा रही है. लेकिन बीते सप्ताह केवल को-वैक्सीन लगाने के कारण पूरा स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं, केंद्र से इस बार कोवि-शील्ड वैक्सीन ही भेजी गई है. एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जो वैक्सीन मिलेगी, वही सभी को लगाई जायेगी. इसे हफ्ते 18-44 वर्ष वाले में पहली डोज लेने वाले सभी लाभार्थियों को केवल कोवि-शील्ड ही लगाई जायेगी. हालांकि जिनको को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है केवल उनको ही वहीं लगेगी. नया स्टॉक अब अगले हफ्ते के स्लॉट के लाभार्थियों को लगाया जायेगा.

लखनऊः राजधानी में सोमवार से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन फिर से शुरू होगा. वैक्सीन की नई खेप रविवार को लखनऊ पहुंच गई है. फिलहाल वैक्सीन केवल सरकारी सेंटर्स पर ही लगाई जायेगी. स्टोर कीपर अतुल निगम ने बताया कि रविवार को को-वैक्सीन की डेढ़ लाख और कोवि-शील्ड की 2 लाख वैक्सीन शाम 6 बजे तक राजधानी पहुंच चुकी हैं.

दस मिनट में स्लॉट फुल
कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन तेज करने के लिए अब 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. जहां अब हफ्ते में छह दिन के हिसाब से स्लॉट ओपन कर काम किया जा रहा है. ऐसे में अगले हफ्ते का स्लॉट अब हर रविवार को खुला करेगा. वहीं, रविवार को नया स्लॉट खुलते ही महज दस मिनट में फुल हो गया. जिसके कारण हजारों लोग स्लॉट नहीं बुक करा सके. अब उनको अगले रविवार तक स्लॉट बुक कराने के लिए इंतजार करना होगा. इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अब स्लॉट हर संडे खुलेगा और छह दिनों तक वैक्सीनेशन का काम किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-यूपी पहुंची 3.5 लाख वैक्सीन की डोज, जल्द शुरू होगा पंजीकरण

लखनऊ में सिर्फ कोवि-शील्ड लगेगी
राजधानी में फिलहाल को-वैक्सीन के अलावा कोवि-शील्ड भी लगाई जा रही है. लेकिन बीते सप्ताह केवल को-वैक्सीन लगाने के कारण पूरा स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं, केंद्र से इस बार कोवि-शील्ड वैक्सीन ही भेजी गई है. एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जो वैक्सीन मिलेगी, वही सभी को लगाई जायेगी. इसे हफ्ते 18-44 वर्ष वाले में पहली डोज लेने वाले सभी लाभार्थियों को केवल कोवि-शील्ड ही लगाई जायेगी. हालांकि जिनको को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है केवल उनको ही वहीं लगेगी. नया स्टॉक अब अगले हफ्ते के स्लॉट के लाभार्थियों को लगाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.