ETV Bharat / state

CM योगी ने सभी जिलों के DM और SSP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-1 में छूट के संबंध में जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की. अधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने DM,SSP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम योगी ने DM,SSP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगसीएम योगी ने DM,SSP के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:19 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस कप्तानों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. अनलॉक वन के दौरान आगामी आठ जून से दी जाने वाली छूट को लेकर दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के चार चरणों और अनलॉक वन की अगली कड़ी आठ जून से प्रारंभ होगी. इसके तहत कुछ और छूट और रियायतें दी जा रही हैं. धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालयों, मॉल, होटल तथा रेस्टोरेंट खोले जाने हैं. इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है, जिन्हें सभी जिलों में भेजा गया है. जिला प्रशासन और संबंधित सभी अधिकारी इन गाइडलाइन का सम्यक अध्ययन कर लागू करें.

कोरोना से सावधानी बरतने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में विभिन्न चुनौतियों का तत्परता और प्रभावी ढंग से सफलतापूर्वक समाधान किया. लगभग 35 लाख श्रमिक प्रदेश में लौटे हैं, इन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है. एक टीम के रूप में कार्य करने से राज्य की विशाल आबादी होने के बावजूद प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. इस समय भी पूरी सावधानी बरतते हुए संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण बरकरार रखते हुए विभिन्न सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को संचालित किया जाना है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से गाइडलाइन के अनुसार छूट दिए जाने के निर्देश दिए. संयम के साथ कार्य करने और धर्म गुरुओं के साथ सामंजस्य बिठाकर चलने को कहा है. अस्पतालों में साफ-सफाई एवं रोगियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह समय मजबूती से लड़ने का है. इस समय कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जैसे शुरुआती समय से कोरोना से लड़ते आये हैं, उसी तरह अभी और भी लड़ना है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को ठीक रखने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गोकशी, लूट तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. आठ जून से सड़कों, बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. शादी विवाह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग उपस्थित न होने पाएं. सामाजिक सौहार्द हर हाल में बना रहे. भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर नियंत्रण रखा जाए. छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्कता बरती जाए.

सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखते हुए उनके प्रति भी सचेत और सतर्कता बरती जाए. गरीब और कमजोर वर्गों का उत्पीड़न न होने पाए. प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के वापस आने से उत्पन्न विवादों के प्रति भी सतर्कता बरती जाए. ऐसे विवादों का समाधान सुनिश्चित किया जाए. अव्यवस्था और अराजकता फैलाने वाली घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए.

सीएम ने कहा कि न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की व्यवस्था की जाए. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस कप्तानों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. अनलॉक वन के दौरान आगामी आठ जून से दी जाने वाली छूट को लेकर दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के चार चरणों और अनलॉक वन की अगली कड़ी आठ जून से प्रारंभ होगी. इसके तहत कुछ और छूट और रियायतें दी जा रही हैं. धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालयों, मॉल, होटल तथा रेस्टोरेंट खोले जाने हैं. इस संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है, जिन्हें सभी जिलों में भेजा गया है. जिला प्रशासन और संबंधित सभी अधिकारी इन गाइडलाइन का सम्यक अध्ययन कर लागू करें.

कोरोना से सावधानी बरतने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में विभिन्न चुनौतियों का तत्परता और प्रभावी ढंग से सफलतापूर्वक समाधान किया. लगभग 35 लाख श्रमिक प्रदेश में लौटे हैं, इन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है. एक टीम के रूप में कार्य करने से राज्य की विशाल आबादी होने के बावजूद प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. इस समय भी पूरी सावधानी बरतते हुए संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण बरकरार रखते हुए विभिन्न सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को संचालित किया जाना है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से गाइडलाइन के अनुसार छूट दिए जाने के निर्देश दिए. संयम के साथ कार्य करने और धर्म गुरुओं के साथ सामंजस्य बिठाकर चलने को कहा है. अस्पतालों में साफ-सफाई एवं रोगियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह समय मजबूती से लड़ने का है. इस समय कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जैसे शुरुआती समय से कोरोना से लड़ते आये हैं, उसी तरह अभी और भी लड़ना है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को ठीक रखने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गोकशी, लूट तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाली घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. आठ जून से सड़कों, बाजारों में भीड़ बढ़ेगी. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. शादी विवाह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग उपस्थित न होने पाएं. सामाजिक सौहार्द हर हाल में बना रहे. भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों पर नियंत्रण रखा जाए. छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्कता बरती जाए.

सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखते हुए उनके प्रति भी सचेत और सतर्कता बरती जाए. गरीब और कमजोर वर्गों का उत्पीड़न न होने पाए. प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के वापस आने से उत्पन्न विवादों के प्रति भी सतर्कता बरती जाए. ऐसे विवादों का समाधान सुनिश्चित किया जाए. अव्यवस्था और अराजकता फैलाने वाली घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए.

सीएम ने कहा कि न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की व्यवस्था की जाए. इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.