लखनऊ : G 20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन से पहले रन फॉर G 20 मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 21 जनवरी को कालिदास मार्ग पर किया जाएगा, स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ RUN FOR G 20 मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे.
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि "जी 20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के लिए RUN FOR G-20 वाॅकाथन (मैराथन) का आयोजन 21 जनवरी 2023 को किया जाएगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के द्वारा 5-कालिदास मार्ग पर फ्लैग ऑफ करके की जाएगी." उन्होंने कहा कि "इसका मुख्य उद्देश्य लखनऊ में आयोजित जी-20 सम्मेलन 13, 14, 15 फरवरी 2022 को प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित कराना है."
मंडलायुक्त ने बताया कि "शहर में जिन-जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण है उसे पुलिस, प्रशासन व सम्बंधित विभाग की संयुक्त टीम के साथ तत्काल हटाया जाए. जी-20 में लगे बस वाहन चालकों की सूची पुलिस विभाग को इस उद्देश्य से उपलब्ध कराई जाए कि सम्बन्धित वाहन चालकों का पुलिस द्वारा सत्यापन करा लिया जाए."
मंडलायुक्त ने बताया गया कि "जी-20 के दृष्टिगत शहर, चौराहों की साज-सज्जा के साथ जी-20 की ब्रांडिंग कराई जाएगी. जी-20 पार्क, जी-20 सड़क का नामांकरण जी-20 के नाम पर किया जायेगा. लाइटिंग, सजावट के लिये क्या-क्या कार्य नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे हैं इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए.
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने बताया कि "डेलीगेट्स व राष्ट्राध्यक्षों के आवागमन के सभी रूटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी. रूट पर ड्यूटी प्वाइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए कराई जा रही है.
ऐतिहासिक इमारतों का होगा सुंदरीकरण : G-20 सम्मेलन को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. सम्मेलन को लेकर राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा. मंडला आयुक्त रौशन जैकब ने निर्देश दिए हैं कि "जी-20 सम्मेलन से पहले इमामबाड़ा सहित तमाम ऐतिहासिक इमारतों के सुंदरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए."
यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट ने जीता सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा अवॉर्ड