लखनऊ: यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे फिर से ट्रेनों को बहाल करना शुरू किया है. इसी क्रम में 9 महीने से बंद चल रही छपरा कचहरी-गोमतीनगर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में रेलवे ने बहाल करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.
इतने बजे पहुंचेगी गोमती नगर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मुसाफिरों के सुविधाओं के लिए 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से अगले आदेशों तक प्रतिदिन चलेगी. छपरा कचहरी से या स्पेशल ट्रेन वाया मशरख, पडरौना होते हुए अगले दिन सुबह 6:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वापसी में 05113 गोमती नगर-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से अगले आदेशों तक प्रतिदिन चलेगी.
लगाए गए 20 कोच
गोमती नगर से गया स्पेशल ट्रेन 9:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव मढोरा, मशरख, दिघवा दुबौली, गोपालगंज, थावे जंक्शन, तमकुही रोड, दुदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी स्टेशनों पर दिया गया है. स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, आठ जनरल, सात स्लीपर, दो थर्ड एसी और सेकंड एसी समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं- रक्षा मंत्री ने लखनऊ में रखी न्यू कमांड हॉस्पिटल की नींव, किया भूमिपूजन