लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क पर खुले में शराब पीने वालों और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग अभियान सरोजिनी नगर के बदाली खेड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर और पराग चौराहे तक चलाया गया.
खुले में शराब पी रहे लोगों को लिया गया हिरासत में
इस अभियान के दौरान सड़क पर खुले में शराब पी रहे कई शराबियों को दबोचा गया. साथ ही साथ सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियों का चालान भी किया गया. संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं मॉडल शॉप और शराब के दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि यदि सड़क पर गाड़ी खड़ी मिली तो उसकी जिम्मेदारी शराब दुकानदार की होगी और यदि सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई तो दुकान का चालान भी किया जाएगा.
एडीसीपी ने लोगों स्थापित किया संवाद
इस मौके पर एडीसीपी ने कई सीनियर सिटीजन से भी बात की और कमिश्नर प्रणाली के बारे में लोगों को अवगत कराया. उन्होंने बताया अब शादी ब्याह में परमिशन के लिए थाने से ही परमिशन मिल जाएगी. अब आप लोगों को कई कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे साथ ही सीनियर सिटीजनों से उनकी परेशानियों के बारे में भी पूछा. एडीसीपी ने बताया पैदल गस्त करने का हमारा असली मकसद लोगों से संवाद स्थापित करना है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: 1090 में तैनात महिला दारोगा ने एडीजी वूमेन पावर लाइन पर लगाया मारपीट का आरोप