लखनऊ : पुराने साल को अलविदा और नए वर्ष 2023 के भव्य स्वागत के लिए हर कोई इंतजार में है. नवाबों का शहर लखनऊ नए साल के स्वागत (Celebration of New Year 2023 in Lucknow) के लिए तैयार हो गया है. होटल से लेकर क्लब और बार में पार्टी और जश्न के साथ जहां नए साल का स्वागत किया जाएगा, वहीं फाइव स्टार होटल से लेकर क्लब और बार में ऑफर चल रहा है. आइए जानते हैं कहां क्या है खास.
नए साल के इंतजार को लेकर सभी लोगों की नजरें समिट बिल्डिंग पर रहेंगी, यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. फर्जी कैफे के जीएम शशांक सिंह ने बताया कि उनके यहां 7999 रुपए और 11 हजार रुपए के दो पैकेज हैं, जिसमें लीकर अनलिमिटेड फ्री है. 11 हजार रुपए के कपल पैकेज में महंगे ब्रांड की लीकर मौजूद रहेगी. उन्होंने बताया कि 250 लोगों की पार्टी की अनुमति मांगी गई है. सुरक्षा के लिहाज से बार में 10 पुरुष और 3 महिला बाउंसर रखे गए हैं. माय बार कैफे के जीएम राजेन्द्र मौर्या ने बताया कि उनके यहां भी 250 लोगों की पार्टी है. इसके लिए 15 बाउंसर लगाए हैं. बिल्डिंग में भी हर जगह सुरक्षा के इंतजाम हैं. पुलिस ने रात 12 बजे तक की अनुमति दी है, एंट्री प्वाइंट पर ही सुरक्षा के इंतजाम कराए गए हैं. होटल रेनेसां में 2022 की आखिरी शाम को इंडियन आइडल की गायिका रूपम भरनहरिया गानों पर प्रस्तुती देंगी, इसकी एंट्री फीस 12 हजार रखी गई है. ताज होटल में दो तरह के बुफे ऑफर है, साहिब रेस्टोरेंट में प्रति व्यक्ति इंडियन, चाइनीज चार हजार रुपए व कर अतिरिक्त रहेगा.
गोमती नगर में स्थित होटल रनबीर में 31 और एक जनवरी को डिस्काउंट का ऑफर चल रहा है. यहां दो दिन तक 15 फीसदी तक छूट दी जाएगी. होटल के एमडी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार न्यू ईयर थीम पर युवाओं के साथ ही फैमिली डिनर की व्यवस्था की गई है. नए साल के आगाज पर लुलु मॉल में 5 से 8 जनवरी तक छूट मिलेगी. इस दौरान यहां 50 फीसदी की छूट मिलेगी. यहां पहले भी ऑफर आते रहे हैं, हालांकि साल के पहले दिन कोई ऑफर नहीं रखा गया है.
यह भी पढ़ें : न्यू ईयर के जश्न को लेकर आगरा, बनारस समेत कई शहरों में कड़ी चौकसी, हुड़ंदगी जाएंगे जेल