ETV Bharat / state

गेस्ट हाउस में मिला अधेड़ का शव - पारसनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट

राजधानी लखनऊ में पारसनाथ अपार्टमेंट स्थित शुगर मिल कंपनी के गेस्ट हाउस में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कोरोना से अधेड़ की मौत होने की आशंका जता रही है.

body found in guest house of sugar mill company
पारसनाथ अपार्टमेंट में मिला कुक का शव.
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:47 AM IST

लखनऊ: विभूति खंड थाना क्षेत्र के पारसनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट स्थित शुगर मिल कंपनी के गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. शव मिलने से अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने गेस्ट हाउस का दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड थाना चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, पारसनाथ प्लेनेट के ब्लॉक नंबर 4 के फ्लैट नंबर 002 में बजाज शुगर लिमिटेड का गेस्ट हाउस है. यहां उत्तराखंड के नैनीताल मल्लीताल का गोपाल सिंह बतौर कुक काम करता था. वह गेस्ट हाउस में ही रहता था. शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे अपार्टमेंट की सोसाइटी के सदस्यों ने गेस्ट हाउस में गोपाल का शव पड़ा होने की सूचना दी.

कोरोना से मौत की आशंका

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कमरे में गोपाल सिंह के नाम का एक मेडिकल पर्चा मिला है, जिसमें वैभव खंड स्थित आशीर्वाद क्लीनिक में कोविड-19 का उपचार कराए जाने और जांच का विवरण लिखा हुआ है. आशंका है कि गोपाल की मौत कोरोना से हुई है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त डॉ. नीना श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

ब्लॉक को कराया गया सैनिटाइजेशन
गोपाल की मौत से अपार्टमेंट के लोगों में दहशत का माहौल है. सोसाइटी ने अपार्टमेंट के चार नंबर ब्लॉक का सैनिटाइजेशन कराया. सोसाइटी के सचिव का कहना है कि गोपाल कुछ दिन पहले अपार्टमेंट में दिखा था. गेस्ट हाउस का दरवाजा काफी दिनों से बंद होने के कारण शक हुआ, जिसके बाद दरवाजा खोलकर देखा गया तो गोपाल का शव पड़ा था.

लखनऊ: विभूति खंड थाना क्षेत्र के पारसनाथ प्लेनेट अपार्टमेंट स्थित शुगर मिल कंपनी के गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. शव मिलने से अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस ने गेस्ट हाउस का दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक विभूति खंड थाना चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, पारसनाथ प्लेनेट के ब्लॉक नंबर 4 के फ्लैट नंबर 002 में बजाज शुगर लिमिटेड का गेस्ट हाउस है. यहां उत्तराखंड के नैनीताल मल्लीताल का गोपाल सिंह बतौर कुक काम करता था. वह गेस्ट हाउस में ही रहता था. शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे अपार्टमेंट की सोसाइटी के सदस्यों ने गेस्ट हाउस में गोपाल का शव पड़ा होने की सूचना दी.

कोरोना से मौत की आशंका

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, कमरे में गोपाल सिंह के नाम का एक मेडिकल पर्चा मिला है, जिसमें वैभव खंड स्थित आशीर्वाद क्लीनिक में कोविड-19 का उपचार कराए जाने और जांच का विवरण लिखा हुआ है. आशंका है कि गोपाल की मौत कोरोना से हुई है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त डॉ. नीना श्रीवास्तव का कोरोना से निधन

ब्लॉक को कराया गया सैनिटाइजेशन
गोपाल की मौत से अपार्टमेंट के लोगों में दहशत का माहौल है. सोसाइटी ने अपार्टमेंट के चार नंबर ब्लॉक का सैनिटाइजेशन कराया. सोसाइटी के सचिव का कहना है कि गोपाल कुछ दिन पहले अपार्टमेंट में दिखा था. गेस्ट हाउस का दरवाजा काफी दिनों से बंद होने के कारण शक हुआ, जिसके बाद दरवाजा खोलकर देखा गया तो गोपाल का शव पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.