ETV Bharat / state

UP Election 2022: केजरीवाल महारैली में देंगे यूपी के युवाओं को देंगे रोजगार की गारंटी

राजधानी लखनऊ में 2 जनवरी को आम आदमी पार्टी की ओर से महारैली का आयोजन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने बताया कि इस महारैली को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

आप नेता संजय सिंह.
आप नेता संजय सिंह.
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:54 PM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए उत्तर प्रदेश के युवाओं को आम आदमी पार्टी अब रोजगार की गारंटी देगी. इसके लिए आप की ओर से 2 जनवरी 2021 को लखनऊ में महारैली का आयोजन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि इस महारैली को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बकाया बिल माफ, किसानों की बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली केजरीवाल की पहली गारंटी थी. दूसरी गारंटी 5000 नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता और 10 लाख नौकरी हर साल देना है. उन्होंने कहा 'योगी जी की सरकार जो 70 लाख रोजगार देकर यूपी को नंबर वन बनाने का वादा करके आई थी, उसने यूपी में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत ही बड़ा मजाक किया है.'


गौरतलब है कि इसके पहले भी आप की तरफ से 28 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में रोजगार महारैली का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन उसी दिन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रस्तावित होने के कारण बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया था. एक दिन पहले ही नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी की तरफ से बेरोजगार युवकों को रोजगार जैसे वादे दोहराए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में हर नागरिक का सपना पूरा करेगी आम आदमी पार्टी : संजय सिंह


जानकारों की मानें तो इस समय उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को लेकर युवाओं में काफी नाराजगी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्ता में आने पर करीब 70 लाख को रोजगार दिए जाने का वादा किया गया था. अब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष और विरोधी दल भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं. हाल ही में प्रदेश में वामपंथी छात्र संगठन जैसे आयशा समेत दूसरे संगठनों ने इसको लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में रोजगार रैली का भी आयोजन किया था.

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए उत्तर प्रदेश के युवाओं को आम आदमी पार्टी अब रोजगार की गारंटी देगी. इसके लिए आप की ओर से 2 जनवरी 2021 को लखनऊ में महारैली का आयोजन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि इस महारैली को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बकाया बिल माफ, किसानों की बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली केजरीवाल की पहली गारंटी थी. दूसरी गारंटी 5000 नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता और 10 लाख नौकरी हर साल देना है. उन्होंने कहा 'योगी जी की सरकार जो 70 लाख रोजगार देकर यूपी को नंबर वन बनाने का वादा करके आई थी, उसने यूपी में युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत ही बड़ा मजाक किया है.'


गौरतलब है कि इसके पहले भी आप की तरफ से 28 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में रोजगार महारैली का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन उसी दिन उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रस्तावित होने के कारण बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया था. एक दिन पहले ही नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी की तरफ से बेरोजगार युवकों को रोजगार जैसे वादे दोहराए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में हर नागरिक का सपना पूरा करेगी आम आदमी पार्टी : संजय सिंह


जानकारों की मानें तो इस समय उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को लेकर युवाओं में काफी नाराजगी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्ता में आने पर करीब 70 लाख को रोजगार दिए जाने का वादा किया गया था. अब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष और विरोधी दल भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं. हाल ही में प्रदेश में वामपंथी छात्र संगठन जैसे आयशा समेत दूसरे संगठनों ने इसको लेकर पूर्वांचल के कई जिलों में रोजगार रैली का भी आयोजन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.