गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा अनामिका सिंह देश के 15 युवा वैज्ञानिकों के दल में शामिल हुई हैं. यह दल मंगलवार से हैदराबाद में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक समारोह में शिरकत करेगा.
इसमें कोविड-19 के संक्रमण के कारण हो रही दुश्वारियां पर अनामिका भी अपने वक्तव्य के साथ ही विचारों को प्रस्तुत करेंगी. इस आयोजन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीएसटी) भारत सरकार और शंघाई कारपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) संयुक्त रूप से मिलकर कर रहा है.
अपने तरह के इस पहले यंग साइंटिस्ट कांक्लेव में एससीओ के सदस्य भारत, रूस, चीन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान समेत आठ एशियाई देशों की युवा वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं. जिसका आयोजन हैदराबाद में स्थित सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी में आगामी 28 नवंबर तक होगा. इस कांक्लेव में प्रत्येक देश से 15-15 युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं. जिसमें से इसी कांक्लेव में देश के चुने हुए 15 युवा वैज्ञानिकों के दल में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के परास्नातक भौतिकी की छात्रा अनामिका सिंह भी शामिल है.
इस कांक्लेव में अनामिका कांबेटिंग कोविड एन्ड इमर्जिंग पैडनमिक्स रिसर्च एंड इन्नोवेशन थीम पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी. इस कांक्लेव में अनामिका सिर्फ गोरखपुर से ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से एकमात्र चयनित छात्रा हैं. अनामिका की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं विश्वविद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है.