लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के तहत रविवार को किसानों को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दिया गया. कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड के ग्राम - जिंदौर, गौंदा मुअज्जम नगर और सहिजना में किया गया. इस प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विभाग के खंड तकनीकी प्रबंधक माधवेंद्र सिंह चौहान द्वारा ग्राम जिन्दौर में सम्पन्न कराया गया.
कृषि विभाग के कुशल ट्रेनर रहे उपस्थित
इस आयोजन में कृषि स्नातक मास्टर ट्रेनर ने किसानों को समसामयिक फसलों की जानकारी के साथ-साथ घन जीवामृत और जीवामृत बनाने की तकनीकी बताई. उन्होंने मृदा नमूना कहां से और कैसे लें इसकी भी जानकारी किसानों को दी. विमल सिंह द्वारा किसानों को आय दोगुनी करने की जानकारी दी गई. इसके साथ घनश्याम सिंह द्वारा धान्य फसलों की खेती के साथ-साथ सब्जियों और फलों की खेती करने की जानकारी दी गई.
कृषि विभाग के माधवेंद्र सिंह चौहान ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तृत तौर से बताई. साथ ही उन्होंने किसानों को संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी. वहीं प्रदीप कुमार प्राविधिक सहायक ने किसानों को जैविक खेती और विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.