लखनऊ: यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. मंगलवार को प्रदेश में आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी. इसके साथ ही प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को तीसरा डोज भी लग गया है. मंगलवार को 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
चुनाव से 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक वैक्सीनेशन की अब नई नीति बनेगी. इसमें चुनाव के चरणों को ध्यान रखा जाएगा. जिस चरण में जो जनपद शामिल हैं, वहां 10 दिन पहले 100 फीसद टीकाकरण किया जाएगा.
90.20 फीसद को लगी पहली डोज
18 वर्ष से ऊपर की 90.20 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं 54.30 फीसद को दूसरी डोज लग गई. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण
यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.
पहली डोज 13.69 करोड़ पार, 23 लाख किशोरों को टीका
मंगलवार को कुल 18,667 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 18,581 सरकारी और 86 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान 17 लाख को वैक्सीन लगी. यूपी में कुल डोज अब 21 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लग गई. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 8 करोड़ 7 लाख पार कर गई. पहली डोज 13 करोड़ 69 लाख से ज्यादा को लगी. वहीं 23 लाख किशोरों को टीका अब तक लग गया.
इसे भी पढ़ें- डेल्टाक्रोन से नहीं घबराएं, कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन : विशेषज्ञ