ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 174 नए मामले, 18 मौतें

यूपी में मंगलवार को मार्च के बाद प्रदेश में सबसे कम 18 मौतें रिकॉर्ड की गई. वहीं, 24 घंटे में 2 लाख 37 हजार के करीब टेस्ट किए गए. जिसमें 174 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 6:34 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. मंगलवार को मार्च के बाद प्रदेश में सबसे कम 18 मौतें रिकॉर्ड की गईं. मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 37 हजार के करीब टेस्ट किए गए. जिसमें 174 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. पिछले 60 दिन से कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन में 254 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 2,946 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

44 जनपदों में 10 से कम मरीज, 29 जनपदों में शून्य
राज्य के 29 जिलों में कोरोना के शून्य केस रहे. 44 जनपदों में 10 से कम मरीज मिले हैं. 4 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. लखनऊ में 12 केस मिले हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत दर्ज हुई.

दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट की रही आफत
यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर अलर्ट है. तीसरी लहर के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. वहीं अब हर जिले में आरटीपीसीआर लैब होगी.

बच्चों के इलाज के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. जहां 5,900 बेडों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अभी 40 जनपदों में आरटीपीसीआर लैब है. यह अब 75 जनपदों में होगी. इसमें से 11 लैब बन गई है. 118 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. शेष लैब व प्लांट एक माह में शुरू हो जाएंगे.


इसे भी पढ़ें- मंगलवार सुबह मिले कोरोना के 90 नए मरीज, वायरस में तीन की ली जान

लखनऊ: यूपी में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. मंगलवार को मार्च के बाद प्रदेश में सबसे कम 18 मौतें रिकॉर्ड की गईं. मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 37 हजार के करीब टेस्ट किए गए. जिसमें 174 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. पिछले 60 दिन से कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन में 254 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 2,946 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.1 फीसद रही पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

44 जनपदों में 10 से कम मरीज, 29 जनपदों में शून्य
राज्य के 29 जिलों में कोरोना के शून्य केस रहे. 44 जनपदों में 10 से कम मरीज मिले हैं. 4 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. लखनऊ में 12 केस मिले हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत दर्ज हुई.

दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट की रही आफत
यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर अलर्ट है. तीसरी लहर के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. वहीं अब हर जिले में आरटीपीसीआर लैब होगी.

बच्चों के इलाज के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. जहां 5,900 बेडों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अभी 40 जनपदों में आरटीपीसीआर लैब है. यह अब 75 जनपदों में होगी. इसमें से 11 लैब बन गई है. 118 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. शेष लैब व प्लांट एक माह में शुरू हो जाएंगे.


इसे भी पढ़ें- मंगलवार सुबह मिले कोरोना के 90 नए मरीज, वायरस में तीन की ली जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.