लखनऊः कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 1,60,000 डोज दिल्ली से राजधानी पहुंची है. इसे सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्टोर किया गया. डीजी परिवार कल्याण राकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में बनाए गए स्टेट सेंटर में कोरोना वैक्सीन को लाया गया है. पुलिस की कड़ी निगरानी में वैक्सीन को रखा गया है. वैक्सीन को जिलों में स्थित वैक्सीन स्टोर सेंटर भेजा जाएगा. एक वैक्सीनेशन वायल में 10 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा सकती है. इस हिसाब से अब तक राजधानी लखनऊ में 16,000 वायल (एक शीशी) वैक्सीन पहुंच चुकी है. साथ ही 200 वायल वैक्सीन अभी आनी बाकी है.
ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता
उत्तर प्रदेश के पास ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है. वैक्सीनेशन के लिए कोल्ड चैन को बनाए रखने के लिए 1610 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, 1430 डीप फ्रीजर, हजारों की संख्या में वैक्सीन कैरियर और कोल्ड बॉक्स केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए गए हैं.
1500 केंद्रों पर हुआ ड्राईरन
16 जनवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर ड्राईरन किया गया. ड्राईरन की मदद से यह सुनिश्चित किया गया है कि 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए.
उत्तर प्रदेश के 15 केंद्रों पर लगभग 3000 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. इस हिसाब से प्रत्येक 1 दिन में 30,0000 लोगों को टीका लगेगा. 3 दिन में प्रथम चरण के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 90,0000 लोगों को कोरोना वायरस लगाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि 1,60,000 डोज वैक्सीन की पहली खेप मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को 11 लाख के करीब कोरोना वैक्सीन की डोज मिलेगी. जय प्रताप सिंह ने कहा कि पहले लखनऊ के जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचेगी. इसके बाद 18 मंडलों में बनाए गए स्टेट सेंटर पर भेजी जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले 9 लाख के करीब हेल्थ वर्कर जिनके नाम कोविड पोर्टल पर अपलोड हैं. इन्हें वैक्सीन दी जाएंगी. यूपी में 852 सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि समीक्षा कर आगे की प्लानिंग तैयार की जाएगी. लोगों को वैक्सीनेशन के बाद आधा घण्टे इंतजार करना होगा. वैक्सीनेशन के लिए 3 कमरे बनाए गए हैं. एक वेटिंग, दूसरा वैक्सीन और ऑब्जर्वेशन रूम है. ऑक्सीजन सिलेंडर और ब्लड प्रेशर की मशीन रहेगी.