लखनऊ : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह 23 सिंतबर आयोजित होगा. विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में पदक पाने वाले 142 छात्रों की फाइनल सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर उस पर आपत्तियां मांगी हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने कहा कि 'मेडल सूची में कोई भी आपत्ति होने पर छात्र विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक ए-2 के द्वितीय तल पर स्थित परीक्षा काउंटर व ईमेल के माध्यम से 15 सितंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके बाद 16 सितंबर को अंतिम पदक सूची जारी होगी. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर के बाद आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.'
तीन छात्र कुलाध्यक्ष मेडल से होंगे सम्मानित : विश्वविद्यालय के सभी संकायों में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को कुलाध्यक्ष पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसमें अभिनव तिवारी को स्वर्ण, दिव्यांशी दत्ता को रजत और प्रीति को कांस्य पदक मिलेगा. यह तीनों ही छात्र अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के हैं, वहीं कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विशेष शिक्षा संकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, कम्प्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, विधि संकाय एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान मिलाकर कुल 7 संकाय में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले 21 छात्रों को मुख्यमंत्री मेडल दिए जाएंगे.
111 कुलपति मेडल से होंगे सम्मानित : कुलपति पदक में प्रत्येक बीए, बीबीए, एमए (इतिहास, अर्थशास्त्र, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अंग्रेजी), एमबीए, एमएसडब्ल्यू, बीकॉम, एमकॉम, बीबीए, एमबीए, बीएड (श्रवणबाधितार्थ, दृष्टिबाधितार्थ, बौद्धिक अक्षमता), बीएएसएलपी, बीपीओ, एमएड (श्रवणबाधितार्थ, दृष्टिबाधितार्थ, बौद्धिक अक्षमता), एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइक्रोबायलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी), एमसीए, बीकॉम एलएलबी, एलएलएम, बीटेक (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन), बैचलर ऑफ मेडिसिन-बैचलर ऑफ सर्जरी एवं बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग पाठ्यक्रम के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले कुल 117 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
7 अन्य स्वर्ण पदक भी मिलेंगे
मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक - भावना मिश्रा (एमए पॉलिटिकल साइंस)
आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक - रुपल यादव (एम आर्ट्स)
डॉ शकुंतला मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक - रानू तिवारी (बीए)
डॉ शकुंतला मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक - शिवम शर्मा (एम हिस्ट्री)
अमित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक - सचिन कुमार मिश्रा (एम हिन्दी)
रोहित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक - अर्पित चौरसिया (बीबीए पेंटिंग)
संस्कृति स्वर्ण पदक - कृतिका सिंह