ललितपुर: प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार जनपद में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके पहले वह जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित सभागार में जिले के सभी अधिकारियों से विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे हैं.
मंगलवार को ललितपुर दौरे पर रहेंगे प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार. मनोज कुमार की चर्चा करीब एक घंटे होगी. चर्चा के बाद मनोज कुमार प्रमुख सचिव जिलाधिकारी, अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.