कुशीनगर : कप्तानगंज थानाक्षेत्र के फरदहा गांव से होकर बहने वाली छोटी गंडक में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. वह दोस्तों के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में नहाने गया था. खनन माफियाओं की मनमानी कारण नदी में कई जगह काफी गहरान हो गई है. इसकी वजह से आए दिन लोगों को जान गंवानी पड़ रही है.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव फरदहा के समीप छोटी गंडक नदी में नहा रहे राहुल मद्वेशिया (23) निवासी लक्ष्मीगंज थााना रामकोला की डूबने से मौत हो गई. उसके साथ नहा रहे दर्जनों युवक राहुल के डूब जाने के बाद भाग निकले. ग्रामीण राहुल को नदी से निकालकर सीएचसी ले गए.
बताया गया कि छोटी गंडक नदी फरदहा गांव के पूरब से बहती है. यहां एक झरना भी बहता है. इस झरने में नहाने के लिए आसपास के गांवों के दर्जनों युवक रोज आते हैं. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरदहा बृजेश यादव ने बताया कि इस झरने में नहाने के दौरान अब तक आठ युवक एवं बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले वर्ष बगल के गांव लक्ष्मीपुर के एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, एसएचओ अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप