कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण एक महिला के जान पर बन आई है. कोरोना वैक्सीन की दो खुराक महिला को महज 5 मिनटों के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों ने लगा दी. इसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी. स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों ने इस महिला की उचित इलाज की बजाए मामले पर पर्दा डालने और वैक्सीन की दो खुराक दिए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. मीडिया में महिला की तबीयत बिगड़ने की बात आने के बाद डॉक्टरों की एक टीम महिला के घर पहुंची.
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के कर्मियों की लापरवाही के शिकार हुई मालती की तबीयत रविवार को बिगड़ने लगी. सिर में दर्द, पेट में जलन की शिकायत के साथ थोड़ी-थोड़ी देर बाद उल्टी होने लगी. रविवार को सीएचसी नेबुआ नौरंगिया की स्वास्थ्य कर्मियों की टीम महिला के स्वास्थ्य की जांच करने घर पहुंची थी.
क्या है मामला
आपको बता दें नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के गांव रामपुर खुर्द निवासी मालती देवी शनिवार को सीएचसी नेबुआ नौरंगिया पर कोविड वैक्सीन लगवाने गई थी. एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने 5 मिनट के अंतराल में मालती को दो बार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज लगा दी. मालती ने एतराज जताया और सीएचसी प्रभारी से शिकायत की. सीएससी प्रभारी ने कोई नुकसान नहीं होगा कहकर कर मालती को घर भेज दिया. घर आने के बाद मालती की तबीयत रविवार को बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए. पीड़िता को बेचैनी, पेट में जलन की शिकायत के साथ थोड़ी-थोड़ी देर पर उल्टी हो रही है. मीडिया में खबर आने के बाद नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के डॉक्टर की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मालती के गांव पहुंची और तबीयत खराब देख कुछ दवाएं भी दी है.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की वायरल वीडियो में महिला ने लगाया आरोप, एक दिन में लगा दी कोविशील्ड की 2 डोज
मालती के आरोपों को सिरे से खारिज करने वाला स्वास्थ्य विभाग और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी गुप्ता ने बिना किसी जांच कराए ही मामले को झूठा बता दिया था. वहीं सीएमओ ने यह गुजारिश की थी कि कोई इस अफवाह पर ध्यान न दें. यही नहीं पीड़ित महिला की दवा देने वाले डॉक्टर आफताब ने भी मामले को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मालती की अब जान पर बन आई है. अपनी गलती मानने के बजाय स्वास्थ्य विभाग मामले को ही गलत ठहराने में लगा हुआ है.