कौशांबी: जिले में मंगलवार की देर शाम एक भट्टा संचालक से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने भट्टा संचालक को बंधक बनाकर उसके पास से सोने की चेन और अंगूठी लूट ली. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
- घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव के पास की है.
- मंगलवार देर शाम पीड़ित अपने भट्टे से घर वापस लौट रहा था.
- भट्टा संचालक का आरोप है कि पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया.
- बदमाशों ने भट्टा संचालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- आरोपियों ने पीड़ित के पास से दो लाख 15 हजार रुपए समेत अन्य की लूट की.
- मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: कौशांबी: भगवान श्रीकृष्ण की बेशकीमती मूर्ति के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार