कौशांबी: जनपद में दिन दहाड़े एक भट्ठा मिस्त्री का पैसों के लेनदेन के चक्कर मे अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने के बाद मिस्त्री की हत्या कर दी गई. आरोपी भट्ठा मालिक यासिर के निशानदेही पर मिस्त्री का शव एक सूखे कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी भट्ठा मालिक और उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया लिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव का रहने वाला रामबदन इमामगंज स्थित भट्ठे पर मिस्त्री का काम करता था. रामबदन ठेके पर मजदूर भी देता था. रामबदन कुछ दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. 8 दिसंबर को सुबह ओसाम पासी ने रामबदन को फोन करके कहीं मजदूरी दिलाने के लिये कहा. उसने रामबदन को अषाढा पानी टंकी के पास बुलाया. थोड़ी देर बाद भट्टा मालिक यासिर और उसके कई साथी चार पहिया गाड़ी से आये और रामबदन को जबरन गाड़ी से उठाकर ले गए. रामबदन के साथ रहा रामभरोसे अपहरणकर्ताओं से किसी तरह अपने जान बचा कर मौके से भाग निकला. जिसके बाद रामभरोसे ने मृतक की पत्नी को सारी घटना बताई. जिसके बाद रामबदन की पत्नी ने थाने जा कर अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज रामबदन की तलाश शुरू कर दी. साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की. अपहरण के पांच दिन बाद भट्ठा मालिक यासिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशान देही पर कोखराज थाना क्षेत्र के इमामगंज स्थित सूखे कुएं से पुलिस ने रामबदन की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पैसों का था विवाद
जानकारी के मुताबिक मृतक मिस्त्री और भट्ठा मालिक यासिर के बीच मजदूरी के रुपयों को लेकर विवाद था. बताया जा रहा है कि भट्ठा मालिक ने मजदूरी के डेढ़ लाख रुपये नहीं दिए थे. हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है.
क्या कहते है पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक भट्ठा मालिक और मृतक के बीच रुपये के लेनदेन का विवाद था. भट्ठा मालिक के खिलाफ मृतक का अपहरण करने का मुकदमा भी दर्ज है. अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. भट्ठा मालिक और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.