ETV Bharat / state

कौशांबी: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे - दो पक्षों में विवाद

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. इस दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

fight in kaushambi
दो पक्षों में विवाद.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:43 AM IST

कौशांबी: जिले में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट की शिकायत करने गए, दो पक्ष पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर ही फिर से आपस में भिड़ गए. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर दोनों पक्ष के हौसले बुलंद थे, जिससे दोनों पक्ष खुलेआम सड़क पर ही भिड़ गए. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी के पास की है. कोखराज थाना क्षेत्र के टडहर गांव निवासी हरिशंकर और छेदीलाल के बीच खेत के मेड़ को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. गांव के बाहर पहले हरिशंकर का खेत है, उसके बाद छेदीलाल का खेत है. हरिशंकर अपने खेत की मेड़ से छेदीलाल और उसके परिवार वालों को जाने से मना करता था. जिसका विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था.

इस विवाद की सूचना स्थानीय पुलिस को पहले भी हरिशंकर की ओर से दी गई थी, लेकिन पुलिस हीलाहवाली करती रही. मंगलवार को जब छेदीलाल अपने खेतों की तरफ जा रहा था तभी हरिशंकर ने उसे जाने से रोका. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

इसके बाद दोनों पक्ष घायलों को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी शहजादपुर गए. यहां पर पुलिस ने उन्हें थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही, लेकिन आगे जाकर दोनों पक्ष चौकी के ही समीप दोबरा भिड़ गए. फिर से गोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें हरिशंकर और उसकी पत्नी धनपति भी घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़ाते हुए घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस की इस लापरवाही पर आलाधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.

कौशांबी: जिले में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट की शिकायत करने गए, दो पक्ष पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर ही फिर से आपस में भिड़ गए. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर दोनों पक्ष के हौसले बुलंद थे, जिससे दोनों पक्ष खुलेआम सड़क पर ही भिड़ गए. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी के पास की है. कोखराज थाना क्षेत्र के टडहर गांव निवासी हरिशंकर और छेदीलाल के बीच खेत के मेड़ को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. गांव के बाहर पहले हरिशंकर का खेत है, उसके बाद छेदीलाल का खेत है. हरिशंकर अपने खेत की मेड़ से छेदीलाल और उसके परिवार वालों को जाने से मना करता था. जिसका विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था.

इस विवाद की सूचना स्थानीय पुलिस को पहले भी हरिशंकर की ओर से दी गई थी, लेकिन पुलिस हीलाहवाली करती रही. मंगलवार को जब छेदीलाल अपने खेतों की तरफ जा रहा था तभी हरिशंकर ने उसे जाने से रोका. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

इसके बाद दोनों पक्ष घायलों को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी शहजादपुर गए. यहां पर पुलिस ने उन्हें थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही, लेकिन आगे जाकर दोनों पक्ष चौकी के ही समीप दोबरा भिड़ गए. फिर से गोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें हरिशंकर और उसकी पत्नी धनपति भी घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़ाते हुए घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस की इस लापरवाही पर आलाधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.