ETV Bharat / state

कौशांबी: सर्पदंश से पिता-पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पिता-पुत्र थे. बता दें कि सोते समय उन्हे सांप ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

पिता-पुत्र की मौत
पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:04 AM IST

कौशांबी: जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में सर्प के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं उनके जिंदा होने की आस में परिजन देर शाम तक झाड-फूंक और घरेलू उपचार करवाते रहे. वहीं मौत के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गैंग हट तिराहा में मुकेश सरोज पुत्र धनराज सरोज अपने परिवार के साथ रहता था. वह लोक निर्माण विभाग मे मजदूरी करता था. मंगलवार की दोपहर में वह अपने बेटे दीपू के साथ खाना खाकर सो रहा था. उसी कमरे में एक जहरीला सांप था. सोते समय उसने दोनों के पैर में काट लिया. परिवार के लोग उसका घरेलू इलाज कराने के बाद इलाज के लिए फतेहपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की मौत के बाद परिजन इधर-उधर झाड़ फूंक कराते रहे. बाद में मुकेश के मृत्यु की खबर लोक निर्माण विभाग को दी गई. विभाग के एक सुपरवाजर ने मृतक के परिजनों से मिलकर पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी और विभाग द्वारा मदद कराने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए. मृतक मुकेश का पिता भी लोक निर्माण मे कार्य करता था. उसकी मृत्यु के बाद इसे नौकरी मिली थी. शाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कौशांबी: जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में सर्प के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं उनके जिंदा होने की आस में परिजन देर शाम तक झाड-फूंक और घरेलू उपचार करवाते रहे. वहीं मौत के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गैंग हट तिराहा में मुकेश सरोज पुत्र धनराज सरोज अपने परिवार के साथ रहता था. वह लोक निर्माण विभाग मे मजदूरी करता था. मंगलवार की दोपहर में वह अपने बेटे दीपू के साथ खाना खाकर सो रहा था. उसी कमरे में एक जहरीला सांप था. सोते समय उसने दोनों के पैर में काट लिया. परिवार के लोग उसका घरेलू इलाज कराने के बाद इलाज के लिए फतेहपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की मौत के बाद परिजन इधर-उधर झाड़ फूंक कराते रहे. बाद में मुकेश के मृत्यु की खबर लोक निर्माण विभाग को दी गई. विभाग के एक सुपरवाजर ने मृतक के परिजनों से मिलकर पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी और विभाग द्वारा मदद कराने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए. मृतक मुकेश का पिता भी लोक निर्माण मे कार्य करता था. उसकी मृत्यु के बाद इसे नौकरी मिली थी. शाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.