ETV Bharat / state

हनीट्रैप: वीडियो कॉल कर युवती ने एएसपी से की अश्लीलता, मांगे रुपए और दी धमकी

कासगंज जिले में हनी ट्रैप के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके बाद एएसपी ने मामले में स्वंय को शामिल किया. हनीट्रेप करने वाले गैंग का रियलिटी चेक करने के लिए एसएपी ने वीडियो चैट पर स्वयं बात की. इस दौरान अश्लीलता करते हुए महिला ने एडिशनल एसपी को अश्लीलता के लिए प्रेरित किया. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली. एएसपी ने इसमें मामला दर्ज कराया है.

हनीट्रैप
हनीट्रैप
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:56 PM IST

कासगंज : जनपद में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसके बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉल कर हनीट्रैप कर ठगने की कोशिश की गई. गैंग को चिह्नित करने के लिए खुद एएसपी ने शिकार बन जाल बिछाया और मोबाइल नंबर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी ने मामले की साइबर सेल से जांच शुरू करा दी है. दरअसल, कासगंज के कई लोगों ने हनीट्रैप के तहत उनके साथ हुई धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग कर रुपयों की डिमांड को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. कई लोगों ने एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा से भी इसकी शिकायत की है. जिसके बाद जिले की पुलिस इस गैंग को गिरफ्तार करने में जुट गई है.

हनीट्रैप गैंग की तलाश में लगी पुलिस

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि उनके पास कासगंज जिले से 10-12 लोग आये थे. लोगों ने बताया कि उनसे वीडियो कॉल करके पैसों की वसूली की जाती है. इस संबंध में उनकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, हनीट्रैप के मामले में मैने स्वंय को शामिल किया और देखा, कि किस तरह से ये लोग जनता को ब्लैकमेल करते हैं और पैसा वसूलते हैं. एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद, युवती ने उन्हें मैसेंजर और वाट्सएप के माध्यम से पहले वीडियो कॉल की. युवती अश्लील बातें करती रही. बाद में अश्लील हरकत करते हुए उन्हें अश्लीलता करने के लिए प्रेरित किया. जब एएसपी ने कोई जबाब नहीं दिया तो महिला ने उन्हें 9 बार अपने नंबर से एएसपी के 9412579599 नंबर पर कॉल की. साथ ही युवती ने उन्हें वीडियो कॉलिंग पर उसके द्वारा की गयी अश्लीलता की वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने या फिर 30 हजार रूपये खाते में डालने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: नवजात बच्ची का शव लेकर घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो

एएसपी अदित्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि पहले ये लोग फेसबुक पर मित्रता करते हैं. उसके बाद मैसेंजर पर वीडियो कॉल के लिए वाट्सएप नंबर ले लेते हैं और वाट्सएप नंबर लेने के बाद वीडियो कॉल करते हैं. वीडियो कॉल कर गलत हरकत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. दूसरी तरफ से जो लड़की होती है वो व्यक्ति को गलत काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है. यदि प्रोत्साहित होकर कोई व्यक्ति गलत काम हरकत करता है, तो ये लोग उस व्यक्ति की वीडियो बना लेते हैं. उनके साथ दूसरे दलाल टाइप के व्यक्ति होते हैं वो पैसा वसूली करते हैं. वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर डालने की धमकी देते हैं. फिलहाल इस हनीट्रैप के मामले में एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

कासगंज : जनपद में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसके बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. अपर पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉल कर हनीट्रैप कर ठगने की कोशिश की गई. गैंग को चिह्नित करने के लिए खुद एएसपी ने शिकार बन जाल बिछाया और मोबाइल नंबर के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी ने मामले की साइबर सेल से जांच शुरू करा दी है. दरअसल, कासगंज के कई लोगों ने हनीट्रैप के तहत उनके साथ हुई धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग कर रुपयों की डिमांड को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. कई लोगों ने एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा से भी इसकी शिकायत की है. जिसके बाद जिले की पुलिस इस गैंग को गिरफ्तार करने में जुट गई है.

हनीट्रैप गैंग की तलाश में लगी पुलिस

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि उनके पास कासगंज जिले से 10-12 लोग आये थे. लोगों ने बताया कि उनसे वीडियो कॉल करके पैसों की वसूली की जाती है. इस संबंध में उनकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, हनीट्रैप के मामले में मैने स्वंय को शामिल किया और देखा, कि किस तरह से ये लोग जनता को ब्लैकमेल करते हैं और पैसा वसूलते हैं. एडिशनल एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद, युवती ने उन्हें मैसेंजर और वाट्सएप के माध्यम से पहले वीडियो कॉल की. युवती अश्लील बातें करती रही. बाद में अश्लील हरकत करते हुए उन्हें अश्लीलता करने के लिए प्रेरित किया. जब एएसपी ने कोई जबाब नहीं दिया तो महिला ने उन्हें 9 बार अपने नंबर से एएसपी के 9412579599 नंबर पर कॉल की. साथ ही युवती ने उन्हें वीडियो कॉलिंग पर उसके द्वारा की गयी अश्लीलता की वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने या फिर 30 हजार रूपये खाते में डालने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: नवजात बच्ची का शव लेकर घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो

एएसपी अदित्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि पहले ये लोग फेसबुक पर मित्रता करते हैं. उसके बाद मैसेंजर पर वीडियो कॉल के लिए वाट्सएप नंबर ले लेते हैं और वाट्सएप नंबर लेने के बाद वीडियो कॉल करते हैं. वीडियो कॉल कर गलत हरकत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. दूसरी तरफ से जो लड़की होती है वो व्यक्ति को गलत काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है. यदि प्रोत्साहित होकर कोई व्यक्ति गलत काम हरकत करता है, तो ये लोग उस व्यक्ति की वीडियो बना लेते हैं. उनके साथ दूसरे दलाल टाइप के व्यक्ति होते हैं वो पैसा वसूली करते हैं. वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर डालने की धमकी देते हैं. फिलहाल इस हनीट्रैप के मामले में एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.