ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के विवाद में हुई फायरिंग, लड़की को लगे छर्रे

यूपी के कासगंज में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक 12 वर्षीय बच्ची के शरीर में छर्रे लग गए. लोगों के शोर मचाने पर आरोपी युवक फरार हो गए. फिलहाल बच्ची के पिता ने युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

क्रिकेट मैच के विवाद में की फायरिंग
क्रिकेट मैच के विवाद में की फायरिंग
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:58 PM IST

कासगंज : जिले में क्रिकेट मैच के दौरान लड़कों के बीच विवाद हो गया. ये मामला इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष के कुछ युवकों ने विवाद के दौरान समझाने गए व्यक्ति के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी. मामला कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महाजीत का है.

दरअसल, यहां क्रिकेट मैच खेलने को लेकर बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद कुछ युवकों ने गांव के ही राधेश्याम के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी, जिसमें एक बच्ची को छर्रे लग गए. इसके बाद शिकायतकर्ता राधेश्याम पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम नगला महाजीत ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद

शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे गांव के पश्चिम की तरफ क्रिकेट का खेल हो रहा था. वहां पर कायमपुर के लड़कों का ग्राम बहोरनपुर के लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गांव के लोग और हमारे भतीजों द्वारा समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया, जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गांव चले गए. हमारे भतीजे भी अपने घर आ गए.

इसे भी पढे़ं- यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि कुछ समय बाद प्रांजुल पुत्र अविनाश एवं अनुज और गोविंद पुत्र शिव कुमार निवासी बहोरनपुरा और विवेक एवं बृजेश पुत्र महेंद्र निवासी नगलाधुआ और तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और मुझसे गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायर कर दिए. फायरिंग में छर्रे उनकी 12 वर्षीय पुत्री नीलम को लग गए, जिससे वह घायल हो गई. वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इसके बाद राधेश्याम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कासगंज : जिले में क्रिकेट मैच के दौरान लड़कों के बीच विवाद हो गया. ये मामला इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष के कुछ युवकों ने विवाद के दौरान समझाने गए व्यक्ति के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी. मामला कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महाजीत का है.

दरअसल, यहां क्रिकेट मैच खेलने को लेकर बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद कुछ युवकों ने गांव के ही राधेश्याम के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी, जिसमें एक बच्ची को छर्रे लग गए. इसके बाद शिकायतकर्ता राधेश्याम पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम नगला महाजीत ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद

शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे गांव के पश्चिम की तरफ क्रिकेट का खेल हो रहा था. वहां पर कायमपुर के लड़कों का ग्राम बहोरनपुर के लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गांव के लोग और हमारे भतीजों द्वारा समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया, जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने गांव चले गए. हमारे भतीजे भी अपने घर आ गए.

इसे भी पढे़ं- यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

शिकायतकर्ता राधेश्याम ने बताया कि कुछ समय बाद प्रांजुल पुत्र अविनाश एवं अनुज और गोविंद पुत्र शिव कुमार निवासी बहोरनपुरा और विवेक एवं बृजेश पुत्र महेंद्र निवासी नगलाधुआ और तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए और मुझसे गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायर कर दिए. फायरिंग में छर्रे उनकी 12 वर्षीय पुत्री नीलम को लग गए, जिससे वह घायल हो गई. वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इसके बाद राधेश्याम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.