ETV Bharat / state

महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले में डीआईजी ने एएसपी को सौंपी जांच

यूपी के कासगंज में बीते सोमवार महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले में डीआईजी अलीगढ़ ने मंगलवार को मामले की जांच कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है. डीआईजी ने कहा कि जांच कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.

कासगंज में महिला सिपाही ने किया आत्महत्या का प्रयास
कासगंज में महिला सिपाही ने किया आत्महत्या का प्रयास
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:32 PM IST

कासगंज: जिले में महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. खबर चलने के बाद डीआईजी अलीगढ़ ने मंगलवार को मामले की जांच कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है. बता दें कि बीते सोमवार को कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसएचओ से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल वैशाली पुंडीर ने विगत सोमवार को एसएचओ राजेश मीणा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. साथी पुलिसकर्मियों द्वारा देख लेने पर उसको समय रहते बचा लिया गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. खबर का संज्ञान लेते हुए डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने पूरे मामले की जांच कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को सौंप दी है.

जानकारी देते डीआईजी.

डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने बताया कि लैंगिक भेदभाव के आधार पर अगर कोई मामला है तो उसकी जांच की जाएगी और पुलिस की नियमावली के अनुसार गुण-दोष के आधार पर जांच कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. उन्होंने कहा कि जो भी इस पूरे मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को यह जांच सौंप दी गई है.

कासगंज: जिले में महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. खबर चलने के बाद डीआईजी अलीगढ़ ने मंगलवार को मामले की जांच कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है. बता दें कि बीते सोमवार को कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसएचओ से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल वैशाली पुंडीर ने विगत सोमवार को एसएचओ राजेश मीणा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. साथी पुलिसकर्मियों द्वारा देख लेने पर उसको समय रहते बचा लिया गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. खबर का संज्ञान लेते हुए डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने पूरे मामले की जांच कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को सौंप दी है.

जानकारी देते डीआईजी.

डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने बताया कि लैंगिक भेदभाव के आधार पर अगर कोई मामला है तो उसकी जांच की जाएगी और पुलिस की नियमावली के अनुसार गुण-दोष के आधार पर जांच कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. उन्होंने कहा कि जो भी इस पूरे मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को यह जांच सौंप दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.