कासगंज: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को कासगंज पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के बेटे की शादी के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.
स्वतंत्र देव सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल झूठ के आधार पर टिके हुए हैं. सपा और बसपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों की सरकार प्रदेश में कभी भी लोकप्रियता की वजह से नहीं बनी.
ये भी पढ़ें: कासगंज: पुलिस ने अवैध रूप से चल रहा कसाई खाना पकड़ा, पांच गो-तस्कर गिरफ्तार
वहीं CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह षड्यंत्र के तहत कराया जा रहा है. विश्व स्तर पर बन रही मोदी की छवि को बदनाम करने का काम हो रहा है.