कासगंज: स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को सफल बनाने को जिला प्रशासन प्रयासरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जिले को पूर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त करने को जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. 15 से 25 अगस्त तक हुए सर्वे के आधार पर छूटे हुए सभी परिवारों के पंद्रह सितंबर तक शौचालय बनने हैं.
- सभी लोगों को शौचालय दिए जाने का प्रावधान है.
- बेसलाइन सर्वे के अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों के लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से शौचालय बनवाए गए थे.
- जो व्यक्ति पहले छूट गए थे, उनको एलोगी फेस फर्स्ट में शौचालय दिए गए थे.
- फिर भी जो व्यक्ति रह गए थे उन्हें एलोगी फेस सेकंड में धनराशि दी गई थी.
- दोनों फेस में भी जिन लोगों को शौचालय नहीं मिल पाए थे उन्हें अंतिम अवसर देते हुए 15 अगस्त से 25 अगस्त तक सर्वे कराया गया है.
- कराये गए सर्वे की फीडिंग अगस्त तक पूरी होनी है.
- लोगों को 15 सितंबर तक पंचायती राज विभाग के मानक अनुसार सोख्ता दो गड्ढा वाले शौचालय देने हैं.
- कासगंज जनपद को गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त करने का प्रयास है.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: डीएम बोले- पानी का दोहन बंद करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
सभी लोगों को 15 सितंबर तक पंचायती राज विभाग के मानक अनुसार सोख्ता दो गड्ढा वाले शौचालय देने हैं. जिससे हम कासगंज जनपद को गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त कर सकें.
-शहनाज अंसारी, डीपीआरओ, कासगंज