कानपुर: महानगर के पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बता दें कि युवक ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान दी है. युवक के ऊपर कई लोगों का कर्ज था, जिसके चलते आए दिन लोग उससे पैसे मांगने के लिए आते थे. इससे तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि पनकी थाना क्षेत्र के विद्यार्थी नगर में रहने वाले रजत ने फांसी लगाकर जान दे दी. रजत ने सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे फांसी लगाई. जब घर वालों ने बेटे को इस हालत में देखा तो घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची.
पुलिस ने रजत के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं रजत के पिता जितेंद्र सचान ने बताया कि उनका बेटा कई दिनों से परेशान था. उसके ऊपर कर्ज था, जिसको लेकर आए दिन सूदखोर लोग उससे पैसे मांग रहे थे और उसको धमकियां दे रहे थे, जिसके चलते वह काफी मानसिक तनाव में था. इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया है.
वहीं पुलिस को रजत के घर से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में रजत ने अपने ऊपर कर्ज होने, सूदखोरों द्वारा पैसे मांगने और धमकियां देने की बात लिखी है. पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवक के ऊपर काफी कर्ज था और वह नशे का लती भी था, जिसके चलते उसने कर्ज के दबाव में आकर खुदकुशी की है.