ETV Bharat / state

मक्का चुराने को लेकर विवाद: कानपुर में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में महिला की हत्या (Woman murder in Kanpur) का केस पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी का महिला से मक्के की चोरी को लेकर विवाद हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 8:12 AM IST

कानपुर: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवहा गांव में बीपी 18 मई की शाम मक्के के खेत में एक महिला का शव (Woman murder in Kanpur) मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. वहीं, पुलिस ने 20 मई को इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा पकड़े आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

बता दें कि, बीती 18 मई को बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा गांव निवासी चमेली पत्नी स्वर्गीय प्रकाश उम्र (50) वर्ष का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मक्का के खेत में मिला था. महिला मवेशियों के लिए चारा लेने अपने ही मक्का के खेत में गई थी. जब वह समय से घर नही पहुंची, तो परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद महिला का शव मक्का के खेत में मिला था. वारदात के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, 20 मई को पुलिस ने इस घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए अभियुक्त संतोष पुत्र तेजराम रैदास निवासी खासपुर थाना अरौल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस पमामले में बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. और पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि महिला से चोरी से मक्का तोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसने महिला पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी से विवाद में दर्ज मुकदमे को वापस कराने के लिए लोक अदालत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

कानपुर: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवहा गांव में बीपी 18 मई की शाम मक्के के खेत में एक महिला का शव (Woman murder in Kanpur) मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. वहीं, पुलिस ने 20 मई को इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा पकड़े आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

बता दें कि, बीती 18 मई को बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवहा गांव निवासी चमेली पत्नी स्वर्गीय प्रकाश उम्र (50) वर्ष का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मक्का के खेत में मिला था. महिला मवेशियों के लिए चारा लेने अपने ही मक्का के खेत में गई थी. जब वह समय से घर नही पहुंची, तो परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद महिला का शव मक्का के खेत में मिला था. वारदात के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, 20 मई को पुलिस ने इस घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए अभियुक्त संतोष पुत्र तेजराम रैदास निवासी खासपुर थाना अरौल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस पमामले में बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. और पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि महिला से चोरी से मक्का तोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया कि उसने महिला पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी से विवाद में दर्ज मुकदमे को वापस कराने के लिए लोक अदालत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.