कानपुर: गांव में विकास न होने से नाराज बिल्हौर विधानसभा के कसिगवां गांव के लोगों ने चुनाव में मतदान न करने का एलान किया है. ग्रामीण लंबे समय से बिजली, पानी और आवागमन के लिए एक पुल की मांग कर रहे हैं. उनकी मांगो की सुनवाई न होने पर ग्रामीण बेहद नाराज हैं. इसके चलते ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है.
बता दें कि ककवन ब्लॉक के कसिगवां गांव के लोगों को 15 किलो मीटर दूर बिल्हौर तहसील पहुंचने के लिए उन्हें तकरीबन 35 किलोमीटर दूरी का सफर तय करना पड़ता है. कई राजनैतिक दलों व स्थानीय नेताओं ने गांव को बिल्हौर से जोड़ने के लिए पुल बनवाने का कई बार वादा किया. लेकिन यह वादा महज छलावा साबित हुआ.
यह भी पढ़ें- रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार का ऐलान
इसके अलावा ग्रामीण सालों से खारा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव की सड़कें भी बेहद जर्जर हैं. जिसके बाद सड़क, पानी और बिजली जैसी तमाम समस्याओं से जूझते हुए ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप