कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के भीतर गांव विकासखंड के उदयीपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षा मित्र की लापरवाही सामने आई है. गुरुवार को शिक्षिका ने एक बच्चे को स्कूल के बाथरूम की छत पर तरोई तोड़ने के लिए जबरदस्ती चढ़ा दिया. तरोई तोड़ने के दौरान मासूम बाथरूम की छत से नीचे गिर गया. इससे बच्चे का हाथ टूट गया. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
भीतरगांव विकास खंड के उदयीपुर परिषदीय स्कूल में एक शिक्षामित्र शांति देवी ने तरोई तुड़वाने के लिए स्कूल के एक छात्र को बाथरूम की छत पर चढ़ा दिया. इस दौरान छात्र बाथरूम की छत से गिर गया. इससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. बच्चे के परिजनों ने स्कूल में शिक्षामित्र शांति देवी की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. वहीं. शिक्षिका ने परिजनों को स्कूल के बाहर कर दिया.
पीड़ित बच्चे के परिजनों ने लिखित तौर पर कानपुर BSA से शिकायत की है. इसकी जानकारी BSA कानपुर को फिलहाल नहीं थी. उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा यह मामला उनके संज्ञान में आया है. इसपर बीएसए ने एक अधिकारी को तुरंत मौके पर घटना की जांच कर रिपोर्ट कर प्रेषित करने का आदेश दिया है. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:आगरा: बच्चे कर रहे क्लास में इंतजार, गुरुजी गायब, वीडियो वायरल