कानपुर : लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जनसभा करने कानपुर पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अपने संबोधन में कपड़ा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से मां काली की जय जयकार सुनाई देती है. वहीं कुछ लोग गंगा मैया को बेटी कहलाने का सौभाग्य बीजेपी की सरकार में पा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अमेठी के नागरिकों की तरफ से कानपुर की जनता को कहने आई हैं कि उनके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह घोषित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी दाल गलने नहीं वाली है.
यही नहीं, ईरानी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां जो वादा पूरा नहीं कर पाईं वो गरीब माताओं के बेटों पीएम मोदी और योगी जी ने पूरा कर दिखाया है. इसके साथ ही सपा-बसपा पर तंज कसते हुए ईरानी ने कहा कि जब भारत की सुरक्षा के बारे में यूपीए के कार्यकाल में प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ तो समाधान क्यों नहीं किया गया.
पुलवामा हमले को लेकर भी कपड़ा मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पुलवामा जैसी आतंकी घटनाएं तो होती रहती हैं. दुश्मन ने हमको ललकारा तो हमने उसके घर में घुसकर जवाब दिया लेकिन कांग्रेस वह पार्टी है, जिसने 26\11 हमले के बाद सेना को जवाब नहीं देने दिया.