कानपुर: प्रदेश पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी कानून व्यवस्था में कुछ ठोस बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर आउटर के थाना ककवन क्षेत्र मे बीती रात गेहूं थ्रेसर से काटने के बाद उसको उतारने गांव पहुंचे मजदूरों को दंबगों ने जमकर पीटा. मामला थाना ककवन के अंटवा गांव का है, जहां पीड़ित मजदूरों ने बताया कि इससे पहले भी कई कामगारों से दंबग झगड़ा कर चुके हैं.
खेतों मे मजदूरी करा लेने के बाद मेहताना मांगने पर दंबग मारपीट शुरू कर देते हैं. वहीं, सूचना पर थाना पुलिस ने मामले मे पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट एसएसी एसटी एक्ट सहित कई मामलों मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामला कानपुर जनपद अंतर्गत थाना ककवन के अंटवा गांव का है.
इसे भी पढ़ेंः जेई ने एक रात के लिए बीवी मांगी, पति ने आग लगाकर दे दी जान
जहां खेतों पर काम करने के बाद मजदूरों को लेवरी का पैसा मांगना मंहगा पड़ गया. पीड़ित मजदूरों ने बताया कि इससे पहले भी कई कामगारों से दंबग झगड़ा कर चुके हैं. खेतों मे मजदूरी करा लेने के बाद मेहताना मांगने पर दंबग मारपीट शुरू कर देते है. वहीं, सूचना पर थाना पुलिस ने मामले मे पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट एसएसी एसटी एक्ट सहित कई मामलों मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप