कानपुर: राम मन्दिर न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने देश में फैल रही अराजकता का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया और कहा कि देश के मुसलमानों को इस नागरिकता कानून को सहर्ष स्वीकारना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में जो घुसपैठिये हैं, उन्हें इस कानून से डरना चाहिए.
राम विलास वेदांती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- नरेंद्र मोदी की सरकार ने जीत के बाद दावा किया था कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त और कांग्रेस मुक्त बनाएंगे.
- उन्होंने कहा कि इसी डर के कारण कांग्रेस देश में उन्माद फैला रही है, कांग्रेस मुसलमानों को भड़का रही है.
- राम विलास वेदांती ने कहा कि जामिया विश्वविद्यालय में हुई अराजकता में 35 हजार छात्र-छात्राएं थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन केवल 4 हजार का ही है, यानी बाकी लोग बाहरी थे.
- CAA इन्हीं आतंकवादियों को रोकने का काम करेगा और कांग्रेस चाहती है कि इन आतंकवादियों को भारत की नागरिकता मिल जाए.
- राम मंदिर पर वेदांती बोले कि अयोध्या में कोर्ट के आदेश के बाद ट्रस्ट बनाकर राम मंदिर का निर्माण हो, जिसपर काम शुरू हो चुका है और भव्य राम मंदिर बनेगा.
- वेदांती बोले कि राम मंदिर एक हजार एक सौ ग्यारह फीट ऊंचा बनना चाहिए, जिससे इस्लामाबाद, लाहौर, श्रीनगर और कलकत्ता से इसे देखा जा सके.