कानपुर: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. पूरे देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहे अपने घरों से बाहर न निकलें.
वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो महामारी के बीच बिना अपनी जान की परवाह किए अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी मुख्य रूप से अपने कार्यों में लगे हुए हैं. शनिवार इसी कड़ी में कानपुर के चौबेपुर इलाके में लोगों ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण में भी पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह करें बिना दिन भर अपने काम में लगे हुए हैं. इसको लेकर शनिवार को चौबेपुर में लोगों ने पुलिस कर्मियों का स्वागत किया. लोगों ने अपनी छतों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर और तिलक लगाकर महिलाओं ने उनका स्वागत किया.