कानपुर: लॉकडाउन के बीच मजदूर भूखे-प्यासे अपने घर जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिले के बड़े चौराहे पर एक मजदूरों का समूह खड़ा था, जो लॉकडाउन होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रहा है. यह लोग शहर की एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से भूखे भटक रहे हैं.
कानपुर महानगर औद्योगिक नगरी है. यहां पर कई फैक्ट्रियां और औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसके चलते यहां पर मजदूरों की तादाद बहुत ज्यादा है. मजदूर दूसरे राज्यों और जिलों से यहां पर काम की तलाश में आते हैं.
लॉकडाउन के कारण सभी फैक्ट्रियां बंद हैं, जिसकी वजह से न तो वह अपने घर जा पा रहे हैं, न ही उनके पास खाने-पीने का कोई सामान है. न ही अब उनके पास पैसा बचा है. लॉकडाउन के बीच यह सभी मजदूर तबके के लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इनकी समस्याओं से नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया है.