कानपुर: इंटेलिजेंस द्वारा यूपी में आतंकी संगठन के सदस्यों के घुसने की सूचना पर यूपी पुलिस सचेत हो गई है. इसके चलते मंगलवार को कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश जालौन पहुंचे. यहां उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि वह रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाएं. साथ ही मध्य प्रदेश सीमा से सटी चौकियों पर गश्त बढ़ाई जाए. एडीजी ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर नजर रखकर उन पर कार्रवाई की जाए.
कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपने जोन के अंतर्गत आने वाले जालौन में पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के कैम्प कार्यालय पर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस द्वारा रिपोर्ट आई है कि यूपी में कुछ आतंकी संगठनों के लोग प्रवेश कर चुके हैं. इंटेलिजेंस टीम द्वारा जल्द स्क्रैच जारी कर दिए जाएंगे, जिससे आतंकियों के बारे में जानकारी मिल सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस को ध्यान में रखते हुए जनपद की पुलिस, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए और मुस्तैदी बनाएं रखे. वहीं अन्य जनपदों में कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों द्वारा कई घटना को अंजाम दिया गया है. इसलिए डेरों पर भी छापेमारी की जाए जिससे ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके.
इसके अलावा धर्म गुरुओं और जनता के साथ भी संवाद स्थापित किया जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश, कुमार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह के साथ जनपद के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.