ETV Bharat / state

सजा कम कराने का झांसा देकर ठग लिए 1 लाख, भाजपा नेता गिरफ्तार - कानपुर जाजमऊ पुलिस

कानपुर में अपनी ऊंची पहुंच का झूठा रौब दिखाकर लोगों से वसूली करने के आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने एक शख्स को सजा कम कराने का भी झांसा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:08 AM IST

कानपुर में लोगों को झांसा देकर ठगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कानपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर पैसों की वसूली करने के आरोप में भाजपा नेता मोहम्मद शब्बीर को जाजमऊ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि शब्बीर अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात पीड़ितों को जाल में फंसाता था.

जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मोहम्मद वसीम ने 12 दिसंबर को जाजमऊ थाने में एक तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को जेल से निकालने के लिए और उसकी सजा कम कराने का झांसा देकर मोहम्मद शब्बीर ने 1 लाख रुपये एडवांस में लिए थे. जबकि बाकी पैसा पैसा बाद में दिए जाने की बात हुई थी. हालांकि कोर्ट में फैसला मोहम्मद वसीम के पक्ष में नहीं आया और उनके बेटे को सजा हो गई. आरोप लगाया कि इसके बाद जब मोहम्मद शब्बीर से अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उसने उसके बेटे को जेल में मारने-पीटने व जान से मारने का भय दिखाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. साथ ही गाली-गलौज भी किया. पुलिस ने मोहम्मद शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक जिस अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है, वह पिछले कई वर्षों से लोगों को न्यायपालिका में अपनी पहुंच होने का झांसा देता था. रसूखदार लोगों के साथ खिंचवाई हुई फोटो दिखाकर पीड़ित व्यक्तियों से धन वसूली करता था. वही जब लोग अपना काम न होने पर उससे दिए गए पैसे वापस मांगते थे तो उन्हें धमकाता था.

इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मोहम्मद शब्बीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है.

कानपुर में ठगी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता.

शब्बीर ने कहा- लगाए गए आरोप गलत

जेल में जाने से पहले भाजपा नेता मोहम्मद शब्बीर ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गया हूं. जब से भारतीय जनता पार्टी में आया हूं, तब से बराबर धमकी दी जा रही है कि सपा में लौट आओ, वरना तुम्हारे ऊपर कई प्रार्थना पत्र डलवाकर मुकदमे लिखवाए जाएंगे. मो. शब्बीर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जो माफिया हैं, वह गिरफ्तारी कराने में सफल हो गए हैं. कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह सभी गलत हैं. जांच में सच सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज बस बनी आग का गोला : यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर हुआ खाक

यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक का पहले ईंट से सिर कुचला, फिर कांच के टुकड़े से रेत दिया गला

कानपुर में लोगों को झांसा देकर ठगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कानपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कई वर्षों से लोगों को झांसा देकर पैसों की वसूली करने के आरोप में भाजपा नेता मोहम्मद शब्बीर को जाजमऊ पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि शब्बीर अपनी पहुंच ऊपर तक होने की बात पीड़ितों को जाल में फंसाता था.

जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मोहम्मद वसीम ने 12 दिसंबर को जाजमऊ थाने में एक तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे को जेल से निकालने के लिए और उसकी सजा कम कराने का झांसा देकर मोहम्मद शब्बीर ने 1 लाख रुपये एडवांस में लिए थे. जबकि बाकी पैसा पैसा बाद में दिए जाने की बात हुई थी. हालांकि कोर्ट में फैसला मोहम्मद वसीम के पक्ष में नहीं आया और उनके बेटे को सजा हो गई. आरोप लगाया कि इसके बाद जब मोहम्मद शब्बीर से अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उसने उसके बेटे को जेल में मारने-पीटने व जान से मारने का भय दिखाकर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. साथ ही गाली-गलौज भी किया. पुलिस ने मोहम्मद शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक जिस अभियुक्त मोहम्मद शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है, वह पिछले कई वर्षों से लोगों को न्यायपालिका में अपनी पहुंच होने का झांसा देता था. रसूखदार लोगों के साथ खिंचवाई हुई फोटो दिखाकर पीड़ित व्यक्तियों से धन वसूली करता था. वही जब लोग अपना काम न होने पर उससे दिए गए पैसे वापस मांगते थे तो उन्हें धमकाता था.

इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मोहम्मद शब्बीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है.

कानपुर में ठगी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता.

शब्बीर ने कहा- लगाए गए आरोप गलत

जेल में जाने से पहले भाजपा नेता मोहम्मद शब्बीर ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गया हूं. जब से भारतीय जनता पार्टी में आया हूं, तब से बराबर धमकी दी जा रही है कि सपा में लौट आओ, वरना तुम्हारे ऊपर कई प्रार्थना पत्र डलवाकर मुकदमे लिखवाए जाएंगे. मो. शब्बीर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जो माफिया हैं, वह गिरफ्तारी कराने में सफल हो गए हैं. कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह सभी गलत हैं. जांच में सच सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज बस बनी आग का गोला : यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर हुआ खाक

यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक का पहले ईंट से सिर कुचला, फिर कांच के टुकड़े से रेत दिया गला

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.