कानपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाईन्स इलाके में गंगा के किनारे विनोद जैन बिल्डिंग का निर्माण करा रहा था. जबकि एनजीटी का आदेश है की गंगा किनारे से सौ मीटर दूरी तक कोई मकान नहीं होना चाहिए. इसको देखते हुए जिले के विकास प्राधिकरण ने विनोद जैन की बिल्डिंग को सील कर दिया था.
क्या है मामला
- बिल्डिंग को सील करने के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से कई बार विनोद जैन को नोटिस भेजा गया.
- लेकिन जवाब देने के बजाय वह सील तोड़कर निर्माण कराता रहा.
- कानपुर विकास प्राधिकरण ने इसको गंभीरता से लेते हुए बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ विनोद जैन की बिल्डिंग पर पहुंचे.
- जेसीबी मशीनों द्वारा बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.
इस भूखंड के मालिक राम कुमार है. इनका 2014 में नक्शा बना था, जिसको निरस्त करने के बाद इनको नोटिस जारी किया गया था. राम कुमार को अपनी बात कहने का कई बार अवसर दिया गया था, लेकिन वह नहीं आए. जिसके बाद ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया. आदेश के बाद इनके निर्माण को ध्वस्त कराया जा रहा है. केडीए सचिव का कहना है कि कानपुर में जितनी भी अवैध बिल्डिंग बन रही हैं या फिर जो सील तोड़कर निर्माण करा रहे हैं, उनको नोटिस भेजा गया है. जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की जायेगी.
-एसपी सिंह, सचिव ,कानपुर विकास प्राधिकरण