कानपुर: जिले में कल्याणपुर के नानकारी में पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने शनिवार को एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से उस पर कई वार किए. इससे उसके आंख की पलक पर गंभीर चोटें आईं. घायल युवक ने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई. इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. पीड़ित युवक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.
मुख्य बिंदु-
- शनिवार को दबंगों ने धारदार हथियार से युवक पर कई वार किए.
- हमले में युवक के आंख की पलक पर गंभीर चोटें आईं.
- पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दबंगों की तलाश में जुट गई है.
कल्याणपुर के नानकारी में रहने वाले नरेश सिंह ठेकेदारी करते हैं. नरेश ने बताया कि इलाके के दीपक और अभिषेक से पिछले साल छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि दोनों अक्सर उसकी बहनों पर राह चलते फब्तियां कसते थे. छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनों ने अपने साथियों संग मिलकर नरेश के घर में घुसकर परिजनों से मारपीट भी की थी.
नरेश ने बताया कि शनिवार को वह अपनी दोनों बहनों के साथ नानकारी के प्रधान गेट के पास मोबाइल रिचार्ज कराने गए थे. उसी वक्त पहले से घात लगाकर बैठे दीपक और अभिषेक ने नरेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
नरेश ने बताया कि आरोपियों ने उसको सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी आंख की पलक पर गंभीर चोटें आईं. नरेश ने किसी तरह भागकर अपने घर में घुसकर जान बचाई. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. वहीं नरेश के परिजन उसको घायल अवस्था में लेकर थाने पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया. कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि नरेश की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दबंगों की तलाश की जा रही है.