कानपुर: प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय में कई योजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे. योजनाओं के लोकार्पण के बाद उन्होंने कृषि शिक्षा के बारे में भी अहम बातें बताई.
कृषि शिक्षा के बारे में बताईं अहम बातें
- जब से योगी सरकार आई है, कृषि शिक्षा को बल मिला है.
- उत्तर प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें 17 की सहमति ICR से मिल चुकी है.
- इन केंद्रों को बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.
- मंगलवार को कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के किसानों को 24 हजार मैट्रिक टन जिप्सम उपलब्ध कराया जाएगा.
- भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से 50 प्रतिशत का अनुदान था.