कानपुर देहातः रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी के साथ लूट की घटना को पुलिस ने मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बिसधन रोड पर नैला गांव के पास थाना ठठिया जनपद कन्नौज के एक व्यापारी के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने 50 हजार रुपये छीन लिए. पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर बदलकर मामला मारपीट और जान से मारने की धमकी में दर्ज कर दिया है. घटना में ग्रामीणों की मदद से व्यापारी ने भाग रहे बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर कन्नौज जिले के थाना ठठिया उमगरा गांव निवासी शिवबीर के साथ लूट की घटना हुई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात रसूलाबाद स्थित आटा मिल के मालिक टीटू तिवारी से गेहूं बकाया भुगतान के 50 हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रहा था. रसूलाबाद-बिसधन रोड पर नैला कटरा गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर रोक लिया और रुपयों से भरा झोला छीनकर भागने लगे. बाद में व्यापारी ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को झोला सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः-कानपुर देहात: फांसी के फंदे पर झूलता मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा. पुलिस ने उसे समझाकर तहरीर को मारपीट और जान से मारने की धमकी में बदल दी. पुलिस ने पकड़े गए तुर्कियापुर के तिलक सिंह, साथी राकेश यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर दी. पीड़ित व्यापारी रुपये मिलने के बाद घर चला गया. थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि लूट के शिकार व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है, यदि आरोपी घटना के दोषी पाए गए, तो उनके विरुद्ध आगे भी कार्रवाई की जाएगी.