ETV Bharat / state

कानपुर देहात : लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल, दो गिरफ्तार

कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल होना था.

लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:47 PM IST

कानपुर देहात :उत्तर प्रदेश सरकार कितनी भी कोशिश करे, लेकिन सूबे में शराब माफिया पर शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है. शराब माफिया इतने हावी है कि अब वो 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल को सप्लाई करना चालू कर दिया है. ताजा मामला कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर है, जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया.

लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल

दरअसल पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी किकानपुर चौवेपुर के दो युवक जहरीली शराब बनाने वाला केमिकल लेकर जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें माल समेत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस की मानें तो एक दिन में 15 सौ लीटर जहरीला केमिकल तैयार किया जाता है.

कानपुर देहात :उत्तर प्रदेश सरकार कितनी भी कोशिश करे, लेकिन सूबे में शराब माफिया पर शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है. शराब माफिया इतने हावी है कि अब वो 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल को सप्लाई करना चालू कर दिया है. ताजा मामला कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर है, जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया.

लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल

दरअसल पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी किकानपुर चौवेपुर के दो युवक जहरीली शराब बनाने वाला केमिकल लेकर जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें माल समेत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस की मानें तो एक दिन में 15 सौ लीटर जहरीला केमिकल तैयार किया जाता है.

Intro:Date- 1-4-2019 Center- Akbarpur kanpur dehat Reporter- Himanshu sharma नोट- L U- smart से K N D jahrili sharabनाम की 3 फाइले भेजी जा चुकी है । एंकर- उत्तर प्रदेश सरकार लाख काव्यत करे कि सूबे में शराब माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा लेकिन ऐसा होता नजर नही आ रहा है शराब माफिया इतने हावी है कि अब वो 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में जहरीली शराब बनाने वाले केमकल को सप्लाई करना चालू कर दिया है दर्शल गलिमत ये रही कि इस से पहले जहरीली शराब बनाने वाला केमकल शराब माफिया तक पहुच पता कि दो आरोपी समेत थाना अकबरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और एक बार फिर टल गया जहरीली शराब से होने वाली मौतों का बड़ा हादसा और 15 सौ लीटर शराब बनाने वाला केमिकल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है..... K N D jahrili sharab 03 wt himanshu sharma


Body:वी0ओ0-ताजा मामला कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर का जहा पर 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूर्ण रूप से सड़कों पर मुशतेज थी और चैकिंग अभियान चल रहा था कि वही पर मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कानपुर चौवेपुर के दो युवक जहरीली शराब बनाने वाला केमकल लेकर जा रहे है जिसके चलते दोनों युवकों को पुलिस ने माल समेत गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है ।


Conclusion:वी0ओ0-ये तस्वीर है कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र की ये नजारा है S P ऑफिस का तस्वीरों में खड़े पुलिस की ग्राफत में दो युवक ये कोई आम युवक नही दर्शल ये युवक करते है जहर का कारोबार शराब माफिया तक पहुचाते है जहरीली शराब बनाने वाला जहरीला केमकल पुलिस की माने तो एक दिन में 15 सौ लीटर तैयार करते है जहरीला केमकल और इस केमकल से होती दो नम्बर की ब्रान्डेड शराब वही पर पुलिस अधीक्षक का साफ तौर से कहना था ये केमकल से बनने वाली शराब होनी थी 2019 के चुनाव में इस्तेमाल.... वाईट- s p कानपुर देहात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.