कानपुर देहात: जिले में मंगलवार को अकबरपुर नगर पंचायत की ईओ देवहुति पाण्डेय ने सड़क के किनारे लगाई गई चाय और बिस्कुट की दुकानों का चालान काटा. ईओ देवहुति पाण्डेय ने बताया कि यहां प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर शिकायत मिल रही थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.
पूरा मामला अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के माती मुख्यालय का है, जहां सड़क के किनारे ठेलों और गुमटी पर चाय, बिस्कुट और पान-मसाला की दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग की बात सामने आ रही थी. इसी को लेकर नगर पंचायत ईओ देवहुति पाण्डेय ने इन पर कार्रवाई की. ईओ देवहुति पाण्डेय ने इन दुकानों के चालान काट कर कार्रवाई की.
इस कार्रवाई को लेकर जब ईओ देवहुति पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए कार्रवाई का होना बताया. उन्होंने मुख्यालय के आसपास के इलाकों के बाद कस्बों पर भी अभियान जारी रखने की बात कही.