ETV Bharat / state

पति की गिरफ्तारी पर महिला ने दी आत्मदाह की धमकी - महिला ने दी आत्मदाह की धमकी

कन्नौज में महिला ने डीएम को फोनकर आत्मदाह की दी. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आत्मदाह की धमकी देने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

kannauj
थाना सौरिख (कन्नौज)
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:49 PM IST

कन्नौजः पति को थाने से छुड़वाने के लिए महिला ने डीएम को फोन कर आत्मदाह की धमकी दी. मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है. जहां महिला की आत्मदाह की धमकी की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ छिबरामऊ और छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और धमकी देने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 4 जनवरी को कोतवाली में तहरीर देते हुए चपुन्ना निवासी संदीप तिवारी पर तमंचा के बल पर घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा ने पीड़िता से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने संदीप तिवारी के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

महिला के पति पर है दुष्कर्म का आरोप
कोर्ट में पीड़िता ने नगरिया लाल सहाय गांव निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री पर भी तमंचे के बल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी पर युवक की पत्नी थाने पहुंच गई. जिसके बाद महिला पुलिस पर पति छोड़ने का दवाब बनाने लगी. पति को न छोड़ने से नाराज महिला ने आनन फानन में डीएम राकेश कुमार मिश्रा को फोन पर आत्मदाह की धमकी दे डाली.

आत्मदाह की सूचना से प्रशासन में हड़कंप
सूचना मिलते ही जिले से लेकर सौरिख तक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में थाना पहुंचकर सीओ शिव कुमार थापा और छिबरामऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बंद कमरे में युवक और उसकी पत्नी से घंटों पूछताछ की.

महिला ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि उसके पति को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. वो निर्दोष हैं. इस दौरान महिला ने चेतावनी दी कि अगर उसके पति को नहीं छोड़ा गया, तो वो आत्मदाह कर लेगी. वहीं इस मामले में सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौजः पति को थाने से छुड़वाने के लिए महिला ने डीएम को फोन कर आत्मदाह की धमकी दी. मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है. जहां महिला की आत्मदाह की धमकी की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ छिबरामऊ और छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और धमकी देने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 4 जनवरी को कोतवाली में तहरीर देते हुए चपुन्ना निवासी संदीप तिवारी पर तमंचा के बल पर घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा ने पीड़िता से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने संदीप तिवारी के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

महिला के पति पर है दुष्कर्म का आरोप
कोर्ट में पीड़िता ने नगरिया लाल सहाय गांव निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री पर भी तमंचे के बल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी पर युवक की पत्नी थाने पहुंच गई. जिसके बाद महिला पुलिस पर पति छोड़ने का दवाब बनाने लगी. पति को न छोड़ने से नाराज महिला ने आनन फानन में डीएम राकेश कुमार मिश्रा को फोन पर आत्मदाह की धमकी दे डाली.

आत्मदाह की सूचना से प्रशासन में हड़कंप
सूचना मिलते ही जिले से लेकर सौरिख तक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में थाना पहुंचकर सीओ शिव कुमार थापा और छिबरामऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बंद कमरे में युवक और उसकी पत्नी से घंटों पूछताछ की.

महिला ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि उसके पति को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. वो निर्दोष हैं. इस दौरान महिला ने चेतावनी दी कि अगर उसके पति को नहीं छोड़ा गया, तो वो आत्मदाह कर लेगी. वहीं इस मामले में सीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.