ETV Bharat / state

कन्नौज में खुले मंदिर के कपाट, दर्शन के लिए पहुंचे भक्त - 8 june lockdown

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को धार्मिक स्थलों के खुलते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की रौनक दिखी. भगवान के दर्शन के लिए शासन के जारी नियमों के अनुसार ही भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.

मंदिरों के खुले  कपाट
etv bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:02 AM IST

कन्नौज: सोमवार 8 जून को मंदिर के कपाट खुलते ही जिले के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे. नियमों के अनुसार एक बार में 5 पुरुष व 5 महिलाओं ने ही मंदिर में प्रवेश किया. बता दें कि भक्त चेहरे पर मास्क लगाकर व हाथों को सैनिटाइज करके ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.

घण्टों को स्पर्श करने पर रोक
लॉकडाउन के 76 दिन बाद सोमवार को यानि 8 जून से मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही पुजारियों ने सरकार के निर्देशानुसार तैयारियां कर ली थीं. मंदिर में घण्टा बजाने, प्रसाद बांटने और मूर्तियों को प्रसाद स्पर्श कराने समेत फूल या किसी प्रकार की सामग्री चढ़ाने से सख्त मना किया गया है. मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के दौरान परिसर में लगे घण्टों को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई स्पर्श न कर सके.

मंदिर के बाहर सैनिटाइज की व्यवस्था
दरवाजे पर ही सैनिटाइज की व्यवस्था भी की गई है. सभी जूते और चप्पल मंदिर के बाहर उतारने की व्यवस्था की गई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए मूर्तियों को छूने और उनके पास जाने पर रोक लगा दी गई है.

प्रशासन की तैयारियां पूरी
जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी, सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर, सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर, सिद्धपीठ गोवर्धनी देवी मंदिर, सिद्धपीठ सिंहवाहिनी देवी मंदिर, बांके बिहारी राधा कृष्ण मंदिर, सिद्धपीठ मां क्षेमकली देवी मंदिर, बाबा दौलेश्वर धाम, मां काली शिव मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, बाबा पंचमुखी मंदिर और सिद्धपीठ मां काली देवी मंदिर में प्रशासन के निर्देश पर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. साथ ही भक्तों को एक-एक करके दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां की गई हैं.

मंदिर खुलने का निश्चित समय
सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के खुलने का एक निश्चित समय है. मंदिर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व शाम 4 बजे से 8:30 बजे तक ही खुलेगा. मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ 5 महिलाएं और 5 पुरुष श्रद्धालुओं को एक बार में प्रवेश मिलेगा. मंदिर परिसर में कोई भी श्रद्धालु प्रसाद वितरण नहीं करेगा.

कन्नौज: सोमवार 8 जून को मंदिर के कपाट खुलते ही जिले के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे. नियमों के अनुसार एक बार में 5 पुरुष व 5 महिलाओं ने ही मंदिर में प्रवेश किया. बता दें कि भक्त चेहरे पर मास्क लगाकर व हाथों को सैनिटाइज करके ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.

घण्टों को स्पर्श करने पर रोक
लॉकडाउन के 76 दिन बाद सोमवार को यानि 8 जून से मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही पुजारियों ने सरकार के निर्देशानुसार तैयारियां कर ली थीं. मंदिर में घण्टा बजाने, प्रसाद बांटने और मूर्तियों को प्रसाद स्पर्श कराने समेत फूल या किसी प्रकार की सामग्री चढ़ाने से सख्त मना किया गया है. मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के दौरान परिसर में लगे घण्टों को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई स्पर्श न कर सके.

मंदिर के बाहर सैनिटाइज की व्यवस्था
दरवाजे पर ही सैनिटाइज की व्यवस्था भी की गई है. सभी जूते और चप्पल मंदिर के बाहर उतारने की व्यवस्था की गई है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए मूर्तियों को छूने और उनके पास जाने पर रोक लगा दी गई है.

प्रशासन की तैयारियां पूरी
जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी, सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर, सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर, सिद्धपीठ गोवर्धनी देवी मंदिर, सिद्धपीठ सिंहवाहिनी देवी मंदिर, बांके बिहारी राधा कृष्ण मंदिर, सिद्धपीठ मां क्षेमकली देवी मंदिर, बाबा दौलेश्वर धाम, मां काली शिव मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, बाबा पंचमुखी मंदिर और सिद्धपीठ मां काली देवी मंदिर में प्रशासन के निर्देश पर बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. साथ ही भक्तों को एक-एक करके दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां की गई हैं.

मंदिर खुलने का निश्चित समय
सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के खुलने का एक निश्चित समय है. मंदिर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व शाम 4 बजे से 8:30 बजे तक ही खुलेगा. मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ 5 महिलाएं और 5 पुरुष श्रद्धालुओं को एक बार में प्रवेश मिलेगा. मंदिर परिसर में कोई भी श्रद्धालु प्रसाद वितरण नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.