कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला सदारी ग्राम स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विद्यालय में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने की बजाय उनसे झाड़ू लगवाया जाता है और इसके लिए यहां खास तौर पर रोस्टर बनता है. जिसमें उन छात्रों के नाम शामिल होते हैं, जिन्हें निर्धारित तारीखों पर झाड़ू लगाने होते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छात्रों के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के नगला सदारी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू लगवाए जाने का मामला सामने आया है. विद्यालय में सफाई कर्मी के न आने की सूरत में यहां के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के हाथों में झाड़ू थमा दी. वहीं, एक छात्रा का झाड़ू लगाते किसी ने वीडियो बनाया लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में एक छात्रा क्लास रूम में झाड़ू लगाती नजर आ रही है. साथ ही पेड़ की छांव में शिक्षक बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
खैर, शिक्षकों के इस रवैये के कारण छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है. एक छात्रा ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू लगवाई जाती है. इसके लिए बाकायदा शिक्षक ने छात्राओं के दिन निर्धारित कर रखे हैं. जिस दिन जिस छात्रा का सफाई करने का नंबर आता है, उसको विद्यालय की साफ-सफाई करनी पड़ती है. कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा कामिनी ने बताया कि उसे कमरों में झाड़ू लगाने के लिए कहा गया है. जिसके चलते विद्यालय आने पर साफ-सफाई करनी पड़ती है.
वहीं, विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र मनोज कुमार से छात्राओं से झाड़ू लगवाने को लेकर जब सवाल किया गया तो उनका कहना था कि जब सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं तो फिर कमरा भला कैसे साफ होगा. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि बच्चों से केवल उसी कमरों को साफ कराया जाता है, जहां वे बैठकर पढ़ते हैं. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार की नींद खुली है. खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार दुबे ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं से झाड़ू लगवाने के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप