कन्नौज: जौनपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रहे रोडवेज बस ड्राइवर को खून की उल्टी होने पर हालत बिगड़ गई. चलती बस में ड्राइवर की हालत देख सवारियों में हड़कंप मच गया. किसी तरह ड्राइवर ने बस को धीमा कर किनारे रोक दिया. बस में मौजूद 56 सवारियों की जान बच गई. बाद में ड्राइवर ने दम तोड़ दिया.
सोमवार की देर रात शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस 56 यात्रियों को जौनपुर से दिल्ली लेकर जा रही थी. जैसे ही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास पहुंची, तभी ड्राइवर की अचानक हालत बिगड़ गई. चलती बस में ड्राइवर को खून की उल्टियां होता देख यात्रियों में कोहराम गया.
किसी तरह ड्राइवर ने बस की स्पीड को कम कर साइड में लगाकर खड़ा कर दिया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी यात्रियों की जान बच गई. इसके बाद वह खिड़की खोलकर नीचे उतर गया. नीचे उतरते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने एंबुलेंस की मदद से ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.