कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमोलर चौकी में पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. अमोलर चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी चोरी के आरोपी युवक से रोने का नाटक करवा रहे हैं. इसके बाद आरोपी युवक से उठक-बैठक भी लगवाया. पुलिस के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
चौकी में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. साथ ही वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अंंडरवियर व बनियान में घूमता दिख रहा है. जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने मामले के जांच के आदेश दिए है.
इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश से चोरी करने आता था यह गिरोह, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार