ETV Bharat / state

कन्नौज: दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में पुलिस में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

कन्नौज में अवैध हथियारों की नुमाइश के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने अब इन असलहों से खेलने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 9:20 PM IST

कन्नौज: जिले में अवैध हथियारों से खेलने के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहे हैं. पांच दिन पहले कन्नौज में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में दो लोग घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन अब जब खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहे लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो पुलिस भी उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान.

घरों में तलाशी जारी-

  • कन्नौज में इन दिनों अवैध हथियारों की नुमाइश सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है.
  • सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.
  • वायरल वीडियो के सामने आने से पुलिस भी सतर्क हो गई है.
  • पुलिस ने अब इन असलहों से खेलने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
  • इस मामले को लेकर पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदी टोला के एक-एक घर की तलाशी कर रही है.
  • पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से हथियारों की मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. संदिग्ध आरोपियों, तथाकथित आरोपियों के घर पर तलाशी की गई. जो तथ्य प्रकाश में आए हैं, उनसे इन असलहों का उन्हीं आरोपियों का होना पाया गया है, जिनके द्वारा विगत दिनों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

आरोपी और वादी दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार हैं, तो आए दिन एक दूसरे के फंक्शन में मांगलिक आयोजन में शामिल होते हैं. अन्य सभी पहलुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, सर्चिंग ऑपरेशन इसी तरह चलता रहेगा.
- विनोद कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, सदर कन्नौज

कन्नौज: जिले में अवैध हथियारों से खेलने के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहे हैं. पांच दिन पहले कन्नौज में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में दो लोग घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन अब जब खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहे लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो पुलिस भी उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान.

घरों में तलाशी जारी-

  • कन्नौज में इन दिनों अवैध हथियारों की नुमाइश सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है.
  • सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.
  • वायरल वीडियो के सामने आने से पुलिस भी सतर्क हो गई है.
  • पुलिस ने अब इन असलहों से खेलने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
  • इस मामले को लेकर पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदी टोला के एक-एक घर की तलाशी कर रही है.
  • पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से हथियारों की मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. संदिग्ध आरोपियों, तथाकथित आरोपियों के घर पर तलाशी की गई. जो तथ्य प्रकाश में आए हैं, उनसे इन असलहों का उन्हीं आरोपियों का होना पाया गया है, जिनके द्वारा विगत दिनों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

आरोपी और वादी दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार हैं, तो आए दिन एक दूसरे के फंक्शन में मांगलिक आयोजन में शामिल होते हैं. अन्य सभी पहलुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, सर्चिंग ऑपरेशन इसी तरह चलता रहेगा.
- विनोद कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, सदर कन्नौज

Intro:कन्नौज ने दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

यूपी में बदमाश बेखौफ है और उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है । इन दिनों यूपी के कन्नौज में सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियारों से खेलने के वीडियो वायरल हो रहे हैं । पांच दिन पहले कन्नौज में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में दो लोग घायल हो गए थे, इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन अब जब खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहे लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो पुलिस भी उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन करने में जुटी हुई है, जिससे इस इलाके में पुलिस की कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है । आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।


Body:कन्नौज इन दिनों अवैध हथियारों की नुमाइश सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है । सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिससे पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने अब इन असलहों से खेलने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है । इस मामले को लेकर पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदी टोला के एक-एक घर की तलाशी कर रही है। ताकि किसी के भी घर में छुपे हुए अवैध हथियारों या इन हथियारों से खिलवाड़ करने वाले युवकों पर की तलाश कर उनपर शिकंजा कसा जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जिन-जिन लोगों के घर की तलाशी की है उन लोगों का कहना है कि पुलिस उनके यहां घर पर हथियार और बारूद देखने आई थी लेकिन उनको कुछ नहीं मिला है, यह हम लोगों को फंसाने की एक साजिश है । पांच दिन पहले इस मोहल्ले में फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें खुर्शीद और चांद बाबू घायल हो गए थे। घायल पक्ष ने गोली चलाने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। इसी बात को लेकर वादी पक्ष को फसाने के लिए साजिश की जा रही है और उल्टा घायल खुर्शीद को ही फसाया जा रहा है।


Conclusion:सर्च ऑपरेशन कर रही पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से जो पुलिस को असलहों की जानकारी हुई थी, उसके आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। संदिग्ध आरोपियों, तथाकथित आरोपियों के घर पर तलाशी की गई और जो तथ्य प्रकाश में आए हैं उनसे इन असलहों का उन्हीं आरोपियों का होना पाया गया है जिनके द्वारा विगत दिनों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया । आरोपी और बादी दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार है, तो आए दिन एक दूसरे के फंक्शन में मांगलिक आयोजन में शामिल होते हैं । अन्य सभी पहलुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है । जब तक जांच पूरी नहीं होती है इसी तरह सर्चिंग ऑपरेशन चलता रहेगा।

बाइट - गुलनाज - पीड़िता
बाइट - विनोद कुमार मिश्रा - कोतवाली प्रभारी, सदर कन्नौज
----------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.