कन्नौज: जिले में अवैध हथियारों से खेलने के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रहे हैं. पांच दिन पहले कन्नौज में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में दो लोग घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन अब जब खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहे लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो पुलिस भी उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
घरों में तलाशी जारी-
- कन्नौज में इन दिनों अवैध हथियारों की नुमाइश सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है.
- सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.
- वायरल वीडियो के सामने आने से पुलिस भी सतर्क हो गई है.
- पुलिस ने अब इन असलहों से खेलने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
- इस मामले को लेकर पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदी टोला के एक-एक घर की तलाशी कर रही है.
- पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से हथियारों की मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. संदिग्ध आरोपियों, तथाकथित आरोपियों के घर पर तलाशी की गई. जो तथ्य प्रकाश में आए हैं, उनसे इन असलहों का उन्हीं आरोपियों का होना पाया गया है, जिनके द्वारा विगत दिनों फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
आरोपी और वादी दोनों ही नजदीकी रिश्तेदार हैं, तो आए दिन एक दूसरे के फंक्शन में मांगलिक आयोजन में शामिल होते हैं. अन्य सभी पहलुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, सर्चिंग ऑपरेशन इसी तरह चलता रहेगा.
- विनोद कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, सदर कन्नौज