कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के लुधपुरी मोहल्ला स्थित कांंशीराम कॉलोनी में रहने वाले दंपति अपने चार मासूम बच्चों को छोड़कर फरार हो गए. पहले मां अपने प्रेमी के साथ चली गई. फिर पिता भी बच्चों को घर में अकेला छोड़कर भाग निकला. 15 दिनों से मोहल्ले वाले बच्चों को पाल पोश रहे थे. मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद बाल संरक्षण टीम ने बच्चों की परवरिश के लिए लखनऊ भेजने की तैयारी कर रही है. साथ ही टीम बच्चों को छोड़कर जाने वाले मां-बाप पर भी रिपोर्ट दर्ज कराएगी. फिलहाल चारों बच्चे चाइल्ड लाइन की देखरेख में हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कानपुर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गबड़हा गांव निवासी आरिफ अपने परिवार के साथ करीब छह साल पहले कन्नौज में रहने आया था. वह परिवार के साथ शहर के लुधपुरी मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रहता था. आरिफ टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उसके चार बच्चे है. बताया जा रहा है कि मां हिना का शेखपुरा मोहल्ला निवासी राजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 15 दिन पहले मां प्रेमी के साथ चली गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी का पता नहीं चला तो पिता भी चारों बच्चों को छोड़कर भाग गया. मां-बाप के वापस न आने पर मोहल्ले वाले बच्चों की देखरेख करते रहे, लेकिन 15 दिन बाद भी जब मां-बाप नहीं लौटे तो मोहल्लेवासियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- खिड़की को लेकर विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
पिता ने बच्चों को अपनाने से किया इंकार
पुलिस ने बाल संरक्षण विभाग को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही बच्चों के पिता से फोन पर बात की. पिता ने मुंबई होने की बात कही. साथ ही बच्चों को अपनाने से इंकार कर दिया. बच्चों के कोई परिजन न होने पर चाइल्ड लाइन को सौंप दिए गए. साथ ही बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए बाल एवं शिशु गृह लखनऊ भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
बच्चों को छोड़ने वाले मां-बाप पर दर्ज होगी एफआईआर
जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय कुमार राठौर ने बताया कि बच्चों को छोड़ने पर आईपीसी धारा 317 के तहत एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है. नाबालिग बच्चों को छोड़ने पर मां-बाप को सात साल तक की सजा हो सकती है. बताया कि मां-बाप पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए चौबेपुर और सदर कोतवाली प्रभारी को पत्र भेजा जाएगा.